दुनिया की सबसे खतरनाक मिसाइल, 'उल्‍कापिंड' हाइपरसोनिक मिसाइल

शिशुपाल कुमार

Dec 23, 2023

रूस के पास

आज की तारीख में सबसे खतरनाक मिसाइल रूस के पास है, रूस की उल्कापिंड मिसाइल धरती पर कहीं भी हमला करने में सक्षम है

Credit: Russian-Defense-Ministry

परमाणु हमले में सक्षम

परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम यह मिसाइल पृथ्वी के वातावरण के बाहर से दागी जा सकती है

Credit: Russian-Defense-Ministry

एक साथ चार टारगेट हिट

उल्कापिंड मिसाइल

कहा जा रहा है कि सिर्फ 30 मिनट में रूस की यह उल्कापिंड मिसाइल कहीं भी हमला कर सकती है

Credit: Russian-Defense-Ministry

एवनगार्ड मिसाइल

पुतिन का दावा है कि एवनगार्ड मिसाइल ठीक उसी तरह से हमला करती है, जैसे उल्कापिंड धरती की ओर आता है

Credit: Russian-Defense-Ministry

अचूक निशाना

एवनगार्ड मिसाइल धरती पर 6000 किमी तक कहीं भी अचूक हमला करने में सक्षम है

Credit: Russian-Defense-Ministry

कैसे करता है हमला

यह मिसाइल ज‍ब अपने लक्ष्‍य की ओर बढ़ती है तो एवनगार्ड ग्‍लाइड वीइकल रॉकेट से अलग हो जाता है

Credit: Russian-Defense-Ministry

कितनी स्पीड

इसके बाद अपने लक्ष्‍य की ओर ध्‍वनि की 27 गुना स्‍पीड यानि कि 34 हजार किमी की स्पीड से आगे बढ़ती है

Credit: Russian-Defense-Ministry

दुश्मन को नहीं लगती भनक

जब तक दुश्मन को इस मिसाइल के हमले के बारे में पता चलता है, सबकुछ खत्म हो चुका होता है

Credit: Russian-Defense-Ministry

रूस सबसे आगे

रूस ने यह मिसाइल बनाकर अपने आप को हथियारों की रेस में सबसे आगे कर लिया है

Credit: Russian-Defense-Ministry

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया की ये जगहें हैं 'नो फ्लाइंग जोन', इनके ऊपर से नहीं उड़ सकते विमान

ऐसी और स्टोरीज देखें