'सीरियल किलर' से भी ज्यादा खूंखार थी यह महारानी, ले ली 600 कुंवारी लड़कियों की जान

Mar 19, 2025

'सीरियल किलर' से भी ज्यादा खूंखार थी यह महारानी, ले ली 600 कुंवारी लड़कियों की जान

Alok Rao
खूंखार रानियों में गिनती

​खूंखार रानियों में गिनती​

दुनिया की सबसे खूबसूरत लेकिन खूंखार रानियों में एलिज़ाबेथ बाथोरी की गिनती होती है।


Credit: Meta AI

हंगरी की महारानी

​हंगरी की महारानी​

हंगरी की यह रानी असाधारण रूप से सुंदर थी और यूरोप की सबसे आकर्षक महिलाओं में से एक मानी जाती थी।

Credit: Meta AI

कुंवारी लड़कियों के खून से नहाती थी

​कुंवारी लड़कियों के खून से नहाती थी​

वह इतनी निर्दयी थी कि कहा जाता है कि वह कुंवारी लड़कियों का खून निकालकर उससे नहाती थी।

Credit: Meta AI

​600 से अधिक लड़कियों की हत्या​


ऐसा उसने हमेशा जवान बने रहने के लिए रहे। उसने 600 से अधिक लड़कियों की हत्या करवाई थी।

Credit: Meta AI

You may also like

सुनीता विलियम्स स्पेस स्टेशन से लौटीं, म...
पृथ्वी की सबसे पुरानी झील, आखिर कितने सा...

​महल में कराती थी हत्या​

बाथरी स्लोवानिया के चास्चिस स्थित अपने महल में रहती थी और वहीं हत्या कराती थी।


Credit: Meta AI

​लड़कियों को नौकरी पर रखती थी​


वह लड़कियों को नौकरी पर रखती थी। फिर उन्हें परिवार से दूर ले आती थी और महल में बंद कर देती थी।

Credit: Meta AI

​1610 में उसे गिरफ्तार कर लिया गया​

हालांकि 1610 में उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसे एक किले में कैद कर दिया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई।

Credit: Meta AI

​बाथरी परिवार से थी​​

बाथरी हंगरी साम्राज्य के ऊंचे रसूख वाले बाथरी परिवार से थी।

Credit: Meta AI

​शादीशुदा थी बाथरी​

उसकी शादी फेरेंक नैडेस्डी नाम के शख्स से हुई थी जो तुर्कों के खिलाफ युद्ध में हंगरी का नेशनल हीरो था।

Credit: Meta AI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सुनीता विलियम्स स्पेस स्टेशन से लौटीं, मिलेगा ओवरटाइम? बस इतना

ऐसी और स्टोरीज देखें