Mar 19, 2025
दुनिया की सबसे खूबसूरत लेकिन खूंखार रानियों में एलिज़ाबेथ बाथोरी की गिनती होती है।
Credit: Meta AI
हंगरी की यह रानी असाधारण रूप से सुंदर थी और यूरोप की सबसे आकर्षक महिलाओं में से एक मानी जाती थी।
Credit: Meta AI
वह इतनी निर्दयी थी कि कहा जाता है कि वह कुंवारी लड़कियों का खून निकालकर उससे नहाती थी।
Credit: Meta AI
ऐसा उसने हमेशा जवान बने रहने के लिए रहे। उसने 600 से अधिक लड़कियों की हत्या करवाई थी।
Credit: Meta AI
बाथरी स्लोवानिया के चास्चिस स्थित अपने महल में रहती थी और वहीं हत्या कराती थी।
Credit: Meta AI
वह लड़कियों को नौकरी पर रखती थी। फिर उन्हें परिवार से दूर ले आती थी और महल में बंद कर देती थी।
Credit: Meta AI
हालांकि 1610 में उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसे एक किले में कैद कर दिया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई।
Credit: Meta AI
बाथरी हंगरी साम्राज्य के ऊंचे रसूख वाले बाथरी परिवार से थी।
Credit: Meta AI
उसकी शादी फेरेंक नैडेस्डी नाम के शख्स से हुई थी जो तुर्कों के खिलाफ युद्ध में हंगरी का नेशनल हीरो था।
Credit: Meta AI
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स