Feb 19, 2023

दुनिया का सबसे खतरनाक जासूस, जिसने मुर्गियां बेचते-बेचते हिटलर को हरा दिया

शिशुपाल कुमार

ऐसे तो हिटलर कई कारणों से दूसरे विश्वयुद्ध में हारा था, इन्हीं में से एक कारण था एक डबल एजेंट, जो कभी मुर्गियां पालता था

Credit: AP

उस डबल एजेंट का नाम जुआन पुजोल ग्रेशिया था, जो स्पेन के एक अमीर घर में पैदा हुआ था

Credit: MI5

बचपन से विद्रोही स्वभाव का जुआन, अपने पिता की मौत के बाद मुर्गियां पालने लगा था

Credit: Pixabay

स्पेन में गृहयुद्ध के समय सैन्य ट्रेनिंग और फिर दूसरे विश्वयुद्ध के समय नाजियों से ऐसी नफरत पैदा हुई कि वो ब्रिटेन के पास पहुंच गया

Credit: pixabay

ब्रिटेन ने जुआन को दुत्कार दिया, जिसके बाद वो नाजियों के पास पहुंच गया और उसका वफादार होने का दावा करने लगा

Credit: AP

नाजियों को विश्वास दिलाने के बाद वो हिटलर की सेना की जानकारी जुटाता और ब्रिटेन को भेज देता

Credit: AP

ब्रिटेन अब उसका मुरीद हो चुका था, उसने जुआन के साथ कुछ बड़ा करने का प्लान किया

Credit: pixabay

जुआन ने जर्मनी की सेना को विश्वास दिलाया कि ब्रिटेन केले नाम की जगह पर बड़ा हमला करने वाला है

Credit: pixabay

जर्मन सेना केले पहुंच गई और ब्रिटेन से पहले से तय नॉर्मेडी में हमला कर दिया, जहां जर्मनी की बड़ी हार हुई

Credit: pixabay

जंग खत्म होते-होते जुआन का सच नाजियों के सामने आ गया, इससे पहले कि वो उसे मारते वो मरने का नाटक करके गायब हो गया

Credit: Wikimedia-Commons

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पाकिस्तान में खून के आंसू रुला रही है महंगाई, हाल जानकर आपका भी बैठ जाएगा दिल

ऐसी और स्टोरीज देखें