​दुनिया के सबसे पुराने मेट्रो स्टेशन, क्या आपको पता है नाम

Shashank Shekhar Mishra

Sep 14, 2024

​मेट्रो सिटी में रहने वाले लोग ज्यादातर मेट्रो से ही यात्रा करना पसंद करते हैं।

Credit: Meta-AI

मेट्रो से कहीं भी जाना आसान होता है। हम मेट्रो के जरिए समय के साथ ही पैसे भी बचाते हैं।

Credit: Meta-AI

​लेकिन क्या आपको पता है दुनिया के सबसे पुराने मेट्रो स्टेशन कौन से हैं।

Credit: Meta-AI

​लंदन अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन दुनिया का पहला भूमिगत और सबसे पुराना मेट्रो स्टेशन है।

Credit: Meta-AI

​इसे 1863 में लोकोमोटिव ट्रेनों के लिए खोला गया और पैडिंगटन और फारिंगडन के बीच चलाया गया।

Credit: Meta-AI

​यह दुनिया की सबसे लंबी मेट्रो लाइन मानी जाती हैं।

Credit: Meta-AI

​​बुडापेस्ट मेट्रो​

बुडापेस्ट मेट्रो दुनिया की सबसे पुरानी इलेक्ट्रिक अंडरग्राउंड मेट्रो है। इसे साल 1896 में लॉन्च किया गया था।​

Credit: Meta-AI

​​ बुडापेस्ट​

​​वर्तमान में बुडापेस्ट मेट्रो में करीब 4 लाइने हैं। हालांकि अब पांचवीं लाइन का भी निर्माण जल्द होने वाला है।​

Credit: Meta-AI

​​ग्लासगो सर्कुलर​

ग्लासगो सर्कुलर अंडरग्राउंड स्कॉटलैंड की सबसे पुरानी मेट्रो स्टेशन है। यह 1896 में खुला और यह दुनिया की तीसरी सबसे पुरानी मेट्रो स्टेशन है।

Credit: Meta-AI

​यह मेट्रो 15 स्टेशन को कवर करती है। डेली लाखों लोग इस मेट्रो से यात्रा करते हैं।

Credit: Meta-AI

​​शिकागो एल​

शिकागो एल शिकागो की एलिवेटेड 'एल' मेट्रो सिस्टम 1892 से शुरू हुई थी। इस मेट्रो लाइन से सालाना 230 मिलियन से अधिक यात्री डेली यात्रा करते हैं।

Credit: Meta-AI

​इसकी वजह से यह अमेरिका की दूसरी सबसे व्यस्त मेट्रो बन जाती है।

Credit: Meta-AI

​इस मेट्रो स्टेशन की 2 लाइनें 24 घंटे सेवा देती हैं।

Credit: Meta-AI

​​पेरिस मेट्रो​

पेरिस मेट्रो 1900 में शुरू हुई थी। मॉस्को मेट्रो के बाद यह यूरोप की दूसरी सबसे व्यस्त मेट्रो लाइन है।

Credit: Meta-AI

​इसकी वजह से यह अमेरिका की दूसरी सबसे व्यस्त मेट्रो बन जाती है।

Credit: Meta-AI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस देश में लगाया गया था दुनिया का पहला ट्रैफिक सिग्नल, इस इंजीनियर ने किया था डिजाइन

ऐसी और स्टोरीज देखें