Sep 17, 2023

दुनिया का इकलौता फाइटर जेट रखने वाला शख्स, जिसके पास है न्यूजीलैंड से ज्यादा लड़ाकू विमान

शिशुपाल कुमार

आम तौर पर आपने सुना होगा कि फलाने देश के पास इतना लड़ाकू विमान है, चिलाने का पास के इतना

Credit: pixabay

लेकिन कभी आपने सुना है कि किसी शख्स के पास कोई लड़ाकू विमान है

Credit: pixabay

नहीं न, लेकिन एक शख्स है, जिसके बाद एक दो नहीं बल्कि दर्जनों लड़ाकू विमान हैं

Credit: pixabay

फ्रांस के एक शख्स मिशेल पोंट के पास दर्जनों लड़ाकू विमान हैं, जिसमें F-16 भी शामिल है

Credit: guinness-world-records

इस शख्स के पास न्यूजीलैंड-श्रीलंका समेत कई देशों से ज्यादा लड़ाकू विमान है

Credit: guinness-world-records

मिशेल पोंट के पास 110 लड़ाकू विमान है, जबकि न्यूजीलैंड के पास सिर्फ 45

Credit: guinness-world-records

लड़ाकू जहाजों की इतनी बड़ी संख्या के कारण इनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है

Credit: guinness-world-records

हालाकि इसमें से कोई भी विमान उड़ान भरने की स्थिति में नहीं है

Credit: WarbirdsNews

इनके विमान देखने हजारों पर्यटक आते हैं, जिनके पैसों से ये नए विमान खरीदते रहे हैं

Credit: guinness-world-records

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​यहां पूरब में नहीं, पश्चिम में उगता है सूरज​

ऐसी और स्टोरीज देखें