Dec 10, 2024

ये है दुनिया की सबसे सुस्त 'एक्सप्रेस ट्रेन', कछुए जैसी है इसकी चाल

Anurag Gupta

नाम से उल्टा है काम

कहने को तो दुनिया में कई एक्सप्रेस ट्रेनें हैं, लेकिन उनकी रफ्तार इतनी सुस्त है कि उन्हें पैसेंजर ट्रेनें भी मात दे दें।

Credit: iStock

सबसे धीमी ट्रेन

दुनिया की सबसे धीमी ट्रेन का नाम 'ग्लेशियर एक्सप्रेस' है, जिसकी चाल कछुए जैसी है।

Credit: iStock

यहां देखें तारा निर्माण क्षेत्र

क्या है रफ्तार

ग्लेशियर एक्सप्रेस की औसत रफ्तार महज 29 किमी प्रति घंटे के आसपास है।

Credit: iStock

किसके बीच चलती है ग्लेशियर एक्सप्रेस

ग्लेशियर एक्सप्रेस स्विट्जरलैंड के जेरमार्ट और सेंट मॉरिट्स स्टेशन को आपस में जोड़ने का काम करती है।

Credit: iStock

कब हुई थी शुरुआत?

ग्लेशियर एक्सप्रेस की शुरुआत साल 1930 में हुई थी। इस ट्रेन को 290 किमी की दूरी तय करने में 10 घंटे से अधिक समय लगता है।

Credit: iStock

बेहद खास है रूट

हालांकि, ग्लेशियर एक्सप्रेस का रूट बेहद खास है। 290 किमी के अपने सफर में ग्लेशियर एक्सप्रेस 90 से ज्यादा सुरंगों और 300 पुलों को पार करती है।

Credit: iStock

यात्री डिब्बों की बढ़ाई गई संख्या

जब ग्लेशियर एक्सप्रेस की शुरुआत हुई थी तब यात्रियों की संख्या बेहद कम थी, लेकिन समय के साथ बढ़ी मांग को देखते हुए यात्री डिब्बों में इजाफा किया गया।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: दुनिया की 5 सबसे पुरानी घाटियां, जानें भारत में कौन-सा