Dec 10, 2024
कहने को तो दुनिया में कई एक्सप्रेस ट्रेनें हैं, लेकिन उनकी रफ्तार इतनी सुस्त है कि उन्हें पैसेंजर ट्रेनें भी मात दे दें।
Credit: iStock
दुनिया की सबसे धीमी ट्रेन का नाम 'ग्लेशियर एक्सप्रेस' है, जिसकी चाल कछुए जैसी है।
Credit: iStock
ग्लेशियर एक्सप्रेस की औसत रफ्तार महज 29 किमी प्रति घंटे के आसपास है।
Credit: iStock
ग्लेशियर एक्सप्रेस स्विट्जरलैंड के जेरमार्ट और सेंट मॉरिट्स स्टेशन को आपस में जोड़ने का काम करती है।
Credit: iStock
ग्लेशियर एक्सप्रेस की शुरुआत साल 1930 में हुई थी। इस ट्रेन को 290 किमी की दूरी तय करने में 10 घंटे से अधिक समय लगता है।
Credit: iStock
हालांकि, ग्लेशियर एक्सप्रेस का रूट बेहद खास है। 290 किमी के अपने सफर में ग्लेशियर एक्सप्रेस 90 से ज्यादा सुरंगों और 300 पुलों को पार करती है।
Credit: iStock
जब ग्लेशियर एक्सप्रेस की शुरुआत हुई थी तब यात्रियों की संख्या बेहद कम थी, लेकिन समय के साथ बढ़ी मांग को देखते हुए यात्री डिब्बों में इजाफा किया गया।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More