Dec 15, 2023

दुनिया के टॉप-5 खुश देश, जानिए कैसे मिलता है ये खिताब

Amit Mandal

फिनलैंड सबसे खुश देश

वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट ने फिनलैंड को लगातार छठे साल दुनिया का सबसे खुशहाल देश बताया है। इसने 5,554,960 की आबादी के साथ 7.842 स्कोर किया है।

Credit: Freepik

डेनमार्क दूसरे नंबर पर

डेनमार्क 5,834,950 की आबादी में 7.62 के स्कोर के साथ हैप्पीनेस इंडेक्स में दूसरे स्थान पर रहा।

Credit: Freepik

स्विट्जरलैंड तीसरा

स्विट्जरलैंड अल्पाइन पर्वत हर किसी को खुश रख सकते हैं। स्विट्जरलैंड ने 8,773,637 खुश लोगों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।

Credit: Freepik

आइसलैंड​ चौथे नंबर पर

अधिकतर समय बर्फ से ढके रहने वाले आइसलैंड के कठोर हालात में भी यहां के लोग खुश रहना नहीं भूले हैं। 345,393 आबादी वाले इस देश की मजबूत इच्छाशक्ति का ही कमाल है कि इसने हैप्पीनेस इंडेक्स में चौथे स्थान पर कब्जा जमाया है।

Credit: Freepik

नीदरलैंड​ पांचवें पर

17,211,447 लोगों की बड़ी जनसंख्या के बावजूद नीदरलैंड ने 5वां स्थान हासिल किया है।

Credit: Freepik

कैसे होती है रैंकिंग

ये रैंकिंग लोवर इनकम इनिक्वालिटी (हाईएस्ट पेड और लोएस्ट पेड के बीच का कम अंतर), उच्च सामाजिक समर्थन, फैसले लेने की आजादी, हेल्थकेयर और कम भ्रष्टाचार के आधार पर होती है।

Credit: Freepik

फिनलैंड इन मामलों में अव्वल

फिनलैंड में एक अच्छा सार्वजनिक हेल्थकेयर सिस्टम है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बात करें तो यहां ये काफी विश्वसनीय और सस्ता है।

Credit: Freepik

फिनलैंड, नॉर्वे और हंगरी में समानता

फिनलैंड, नॉर्वे और हंगरी तीनों देशों में एक जैसी इनकम इनिक्वालिटी है, लेकिन फिर भी फिनलैंड में लोग इन दोनों देशों की तुलना में ज्यादा खुश हैं।

Credit: Freepik

इनकम का सिर्फ एक तिहाई हिस्सा

वर्ल्ड इनिक्वालिटी डेटाबेस के मुताबिक, फिनलैंड में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले लोगों का दसवां हिस्सा पूरे इनकम का सिर्फ एक तिहाई हिस्सा ही घर लेकर जाता है।

Credit: Freepik

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया के 7 सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन, इनमें से एक भारत की शान

ऐसी और स्टोरीज देखें