Dec 25, 2024

दुनिया का पहला सोलर हाइवे कौन सा है? जानें

Anurag Gupta

दुनिया भर में कई उन्नत हाईवे मौजूद है। जिसकी बदौलत सुगम यात्रा होती है।

Credit: iStock-

उन्नत हाइवे

अब तो एक से बढ़कर एक हाईवे बन रहे हैं। ऐसे में हम आपको पहले सोलर हाइवे के बारे में बताएंगे।

Credit: iStock-

कहां के हैं सेंटा क्लाज?

पहला सोलर हाइवे

दुनिया का पहला सोलर हाइवे चीन के शेनडॉन्ग प्रांत की राजधानी जिनान में स्थित है।

Credit: iStock-

सोलर हाइवे की लंबाई

दुनिया का पहला सोलर हाइवे लगभग एक किलोमीटर लंबा है।

Credit: iStock-

खासियत

एक किमी लंबा सोलर हाइवे बिजली का उत्पादन करता है जिसकी बदौलत ठंड के मौसम में जमी बर्फ को पिघलाया जाता है। साथ ही सोलर स्ट्रीट लाइट्स को बिजली देने में सक्षम है।

Credit: iStock-

हाइवे की संरचना

सोलर हाइवे में ट्रांसलूसेंट कंक्रीट, सिलिकॉन पैनल्स और इंसुलेशन की लेयर्स शामिल हैं।

Credit: iStock-

सोलर सड़क

जबकि फ्रांस में दुनिया की पहले सोलर सड़क मौजूद है जिसे पैदल यात्रियों के लिए बनाया गया था।

Credit: iStock-

Thanks For Reading!

Next: चंगेज खान की पड़पोती, जिसे नहीं हरा पाया था कोई मर्द, रह गई थी कुंवारी