Nov 19, 2024

दुनिया के इन देशों सबसे ज्यादा खुश हैं युवा; जानें

Anurag Gupta

कहां के युवा हैं सबसे ज्यादा खुश

लिथुआनिया (Lithuania) एक ऐसा देश है, जहां पर 30 साल से कम उम्र वाले युवा सबसे ज्यादा खुश हैं।

Credit: iStock

किसने जारी की रिपोर्ट

वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स ने गैलप (Gallup) के हवाले से उन देशों की लिस्ट जारी की है जिसमें 30 साल से कम उम्र के युवा सबसे ज्यादा खुश हैं।

Credit: iStock

सांसों का संकट

इजरायल (Israel)

बकौल लिस्ट, दूसरे पायदान पर इजरायल खड़ा है, जहां के युवा खुश रहते हैं।

Credit: iStock

कृत्रिम बारिश कैसे होती है

सर्बिया (Serbia)

30 साल से कम उम्र वाले युवा सबसे ज्यादा खुश देशों में सर्बिया को तीसरा स्थान मिला है।

Credit: iStock

आइसलैंड (Iceland)

बकौल लिस्ट, महज 3.75 लाख आबादी वाला आइसलैंड चौथे पायदान पर है। आइसलैंड को बर्फ और आग दोनों की ही धरती कहा जाता है।

Credit: iStock

डेनमार्क (Denmark)

डेनमार्क के लोग बेहद शांत किस्म के होते हैं और यहां के युवा भी काफी प्रसन्न होते हैं तभी तो लिस्ट में डेनमार्क को 5वां स्थान मिला है।

Credit: iStock

अन्य देशों का क्या है हाल

30 साल से कम उम्र वाले युवा सबसे ज्यादा खुश देशों में लक्जमबर्ग को छठवां, फिनलैंड को सातवां, रोमानिया को आठवां, नीदरलैंड्स को नौवां और चेक रिपब्लिक को 10वां स्थान मिला है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: धरती पर सबसे बड़ा मरुस्थल कौन सा है, सहारा या अटाकामा नहीं है नाम