ये है दुनिया की सबसे महंगी चीज, धरती से परे हवा में है लटकी

Amit Mandal

Jan 23, 2025

​दुनिया का सबसे महंगा निर्माण​

​क्या आपको पता है इंसानों द्वारा बनाई गई सबसे महंगी चीज क्या है? ये वो चीज है जो धरती पर नहीं आसमान में घूम रही है और आप जरूर हैरत में पड़ेंगे।

Credit: NASA

​इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन​

दुनिया में बनाई गई अब तक की सबसे महंगा निर्माण है इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन है। इसकी लागत करीब 150 बिलियन डॉलर यानी15 हजार करोड़ डॉलर है।

Credit: NASA

​हर साल 400 करोड़ डॉलर खर्च​​

​रिपोर्टस के मुताबिक, इस इंटरनेशनल स्पेस सेंटर के रखरखाव में हर साल 400 करोड़ डॉलर खर्च करने पड़ते हैं।

Credit: NASA

​कई देशों ने मिलकर बनाया​​

​इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन का पूरा सिस्टम सेटअप करना बेहद मुश्किल था। कई देशों ने इसे बनाने में अपना योगदान दिया है।

Credit: NASA

You may also like

हुस्न की मल्लिका कौन थी, नेफरतिती या क्ल...
खूबसूरत, चतुर, क्रूर के साथ रहस्यमयी थी ...

​करोड़ों डॉलर का फंड​

अमेरिका, रूस, यूरोप, कनाडा और जापान ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को बनाने के लिए करोड़ों डॉलर के फंड दिए थे।

Credit: NASA

​अत्याधुनिक सुविधाओं पर अरबों खर्च​​

दरअसल, स्पेस स्टेशन की लैब,और दूसरी सुविधाएं इतनी आधुनिक हैं कि उन्हें बनाने में ये अरबों रुपये खर्च हुए हैं। रखरखाव में भी करोड़ों डॉलर खर्च होते हैं।

Credit: NASA

​2000 में शुरू हुआ था निर्माण​​

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन का निर्माण नवंबर 2000 से शुरू हुआ था। इसमें अलग-अलग देशों के एस्ट्रेनॉट्स रहते हैं जो अंतरिक्ष में रहकर स्टडी करते हैं।

Credit: NASA

​रफ्तार 28 हजार किमी. प्रति घंटा​​

अंतरिक्ष स्टेशन पृथ्वी से लगभग 410 किलोमीटर ऊपर परिक्रमा लगा रहा है। इसकी रफ्तार 28 हजार किमी. प्रति घंटा है।

Credit: NASA

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हुस्न की मल्लिका कौन थी, नेफरतिती या क्लियोपेट्रा? जान लीजिए

ऐसी और स्टोरीज देखें