Sep 22, 2024

कहां है दुनिया की सबसे छोटी गली? गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी है नाम

Anurag Gupta

गांव से लेकर शहर तक गलियां ही गलियां

आपके आसपास बहुत सी गलियां होंगी, लेकिन छोटी गली का जिक्र होते ही आप सोच में पड़ गए होंगे। गांव से लेकर शहरों तक बहुत सी गलियां मौजूद हैं।

Credit: iStock-

पर हम बात सबसे छोटी गली की कर रहे हैं, जिसकी लंबाई सबसे कम है।

Credit: iStock-

आपस में टकराईं दो आकाशगंगा

कहां है सबसे छोटी गली?

दुनिया की सबसे छोटी गली स्कॉटलैंड में स्थित है और इसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है।

Credit: iStock-

गली का क्या है नाम?

स्कॉटलैंड के कैथनेस के विक में स्थित दुनिया की सबसे छोटी गली एबेनेजर प्लेस है।

Credit: iStock-

एबेनेजर प्लेस की लंबाई

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक, दुनिया की सबसे छोटी गली एबेनेजर प्लेस की लंबाई महज 2.06 मीटर है।

Credit: iStock-

कब मिली मान्यता

यह गली पृथ्वी पर मौजूद सबसे लंबे व्यक्ति से भी छोटी है, जिसे 1887 में एक गली के तौर पर मान्यता मिली है।

Credit: iStock-

क्या है इतिहास

एबेनेजर प्लेस का निर्माण 1883 में शुरू हुआ, लेकिन गली के तौर 1887 में इसे मान्यता मिली।

Credit: iStock-

Thanks For Reading!

Next: पृथ्वी की सबसे गहरी जगह से आ रही रहस्यमयी आवाजें; जानें कारण