Dec 17, 2024
अबू धाबी के जायद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Zayed International) को दुनिया का सबसे खूबसूरत हवाई अड्डा घोषित किया गया है।
Credit: Social Media / X
जायद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को यह उपाधि पेरिस में यूनेस्को मुख्यालय में आयोजित प्रतिष्ठित वर्सेल्स प्रिक्स कार्यक्रम में दी गई है।
Credit: Social Media / X
इस हवाई अड्डे ने 400 से अधिक वैश्विक प्रतिस्पर्धियों को हराकर खिताब अपने नाम किया है।
Credit: Social Media / X
जायद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम संयुक्त अरब अमीरात के संस्थापक शेख जायद बिन सुल्तान अल नाहयान के नाम पर रखा गया है।
Credit: Social Media / X
सिंगापुर का चांगी हवाई अड्डा टर्मिनल 2, थाईलैंड का सुवर्णभूमि हवाई अड्डा दुनिया के सबसे खूबसूरत हवाई अड्डों की प्रिक्स वर्सेल्स सूची में तीसरे और चौथे स्थान पर रहे।
Credit: Social Media / X
जायद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की असाधारण विशेषताओं में से एक इसकी आकर्षक वास्तुकला है जो इसे सबसे अलग दिखाती है।
Credit: Social Media / X
मिडफील्ड टर्मिनल या टर्मिनल ए अपनी छत के लिए खास तौर पर तारीफें हासिल करती है जिसे रेगिस्तानी टीलों जैसा डिजाइन किया गया है।
Credit: Social Media / X
इसकी अनूठी संरचना न सिर्फ इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाती है, बल्कि इमारत के तापमान को नियंत्रित करके ऊर्जा की खपत को भी कम करती है।
Credit: Social Media / X
टर्मिनल क��� अंदर एक ऊंचा मेहराब इसकी भव्यता को और बढ़ाता है, जो यहां आने वाले यात्रियों का दिल जीत लेता है। एंट्री हॉल में 22 मीटर का खास ऑकृति सना अल नूर स्थापित की गई है।
Credit: Social Media / X
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स