Apr 26, 2022

करीना कपूर का समर फेस पैक

Medha Chawla

बेबो की खूबसूरती का राज

करीना कपूर अपनी अदाकारी के अलावा खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। भरी गर्मी में भी बेबो अपनी खूबसूरती को तरोताजा बनाए रखती हैं। क्या आप जानते हैं स्किन को सुंदर बनाने के लिए वो चेहरे पर क्या लगाती हैं?

Credit: instagram

होममेड समर फेस पैक

अभिनेत्री की सुंदरता का राज होममेड समर फेस पैक है। जी हां, बेबो अपने चेहरे की चमक को बनाए रखने के लिए इसका इस्तेमाल करना पसंद करती हैं।

Credit: instagram

फेस पैक में हैं 4 इंग्रीडियंट

बेबो के इस होममेड फेस पैक में 4 खास इंग्रीडियंट शामिल हैं जो कि प्राकृतिक रूप से त्वचा की खूबसूरती बढ़ाते हैं। चलिए जानते हैं कैसे बनाएं करीना का ये समर फेस पैक।

Credit: instagram

​2 चम्मच चंदन पाउडर

चंदन पाउडर, मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करता है। यह त्वचा को एक्सफोलिएट करने, टैन हटाने और उम्र बढ़ने के संकेतों को कम करने में भी मदद करता है।

Credit: istock

​विटामिन ई तेल

फेस पैक में 2 बूंद विटामिन ई तेल ऐड करें। विटामिन ई तेल त्वचा को मॉइस्चराइज करने के लिए जाना जाता है। ये स्किन को स्मूद और चमकदार बनाता है।

Credit: istock

​एक चुटकी हल्दी

हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो पोर्स को साफ करते हैं और त्वचा को स्वस्थ रखते हैं। यह त्वचा से दाग-धब्बों और मुंहासों के निशान हटाने में भी मदद करती है।

Credit: istock

​कच्चा दूध

दूध में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं जो त्वचा को पूरे दिन पोषित रखते हैं। साथ ही ये मुंहासों से लड़ने में मदद करता है और यहां तक कि त्वचा में ताजा चमक बनाता है।

Credit: istock

You may also like

तेजस्वी प्रकाश के ब्यूटी टिप्स
सारा अली खान के स्किन केयर टिप्स

20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं

इन सभी इंग्रीडियंट को अच्छी तरह मिलाएं और चेहरे पर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में इसे ठंडे पानी से साफ करें। आपको अपनी सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन देखने को मिलेगी।

Credit: Facebook

माचा फेस पैक

करीना अपनी स्किन पर एक और खास फेस पैक लगाती हैं जिसका नाम माचा फेस पैक है। इसमें माचा ग्रीन टी होती है। जो एंटी ऑक्सीडेंट्स और एंटी इंफ्लामेट्री गुणों से युक्त होती है।

Credit: Facebook

ऐसे बनाएं माचा फेस पैक

फेस पैक बनाने के लिए इसमें बेसन, चंदन पाउडर, चावल का आटा और एलोवेरा जेल मिलाएं। इसमें कच्चा दूध डालकर मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। माचा फेस पैक से चेहरे पर ग्लो आता है।

Credit: Facebook

Thanks For Reading!

Next: तेजस्वी प्रकाश के ब्यूटी टिप्स