बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में से एक हैं जो अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं।
कैटरीना अपनी फिटनेस के साथ- साथ स्किन का भी खास ख्याल रखती हैं।
कैटरीना अपनी हेल्दी स्किन के लिए होममेड फेस मास्क का इस्तेमाल करती हैं।
कटरीना कैफ अपनी त्वचा को निखारने के लिए शहद और ओटमील के मास्क का इस्तेमाल करती हैं। गर्मियों में इसे चेहरे पर लगाना काफी फायदेमंद है।
ओटमील चेहरे से अतिरिक्त ऑयल को हटाने में मदद करता है जिसके चलते मुंहासों की समस्या से निजात मिल सकती है।
एक चम्मच ओटमील पाउडर, 1 चम्मच शहद, आधा चम्मच सेब का सिरका और आधा बड़ा चम्मच गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर 10 मिनट लगाएं। सूखने के बाद गर्म पानी से धो लें।
यह फेसपैक चेहरे को मॉयश्चराइज कर स्किन को कोमल बनाता है।
इस फेसपैक के लिए 2 चम्मच ओटमील पाउडर और एक चम्मच बेकिंग सोडा को पानी के साथ मिक्स कर पेस्ट बनाएं। 10 मिनट चेहरे पर लगाकर इसे सूखने दें और ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
बेकिंग सोडा स्किन के डेड सेल्स को एक्सफोलिएट करके त्वचा के छिद्रों को गहराई से साफ करने में मदद करता है, जिससे चेहरे पर निखार आता है।
आप भी अपनी स्किन के मुताबिक इस फेसपैक का इस्तेमाल कर निखरी त्वचा पा सकते हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स