माधुरी दीक्षित के हेयर केयर टिप्स

Nov 13, 2021
By: Medha Chawla

इस उम्र में भी हेल्दी हेयर

54 साल की उम्र में भी माधुरी दीक्षित के बाल बहुत हेल्दी हैं।

Credit: Zoom

हेयर ऑयल

माधुरी अपने बालों के लिए घर पर खुद खास तेल तैयार करती हैं जिसका इस्तेमाल वो हेल्दी हेयर के लिए करती हैं।

Credit: Instagram

ऐसे बनाएं खास ऑयल

आधा कप नारियल तेल, 15-20 करी पत्ते, 1 चम्मच मेथी दाना और 1 बारीक कटे हुए छोटे प्याज को पैन में उबाल लें और ठंडा होने पर इस्तेमाल व स्टोर करें।

Credit: iStock

केमिकल से बचाव जरूरी

बालों को कैमिकल से बचाना भी जरूरी है और इसके लिए माधुरी हेयर मास्क भी खुद तैयार करती हैं, जो बालों को स्मूद और सॉफ्ट बनाता है।

Credit: Instagram

हेयर मास्क

कटा हुआ केला, 2 चम्मच योगर्ट और 1 चम्मच शहद को मिक्स कर पेस्ट बनाएं और बालों में करीब आधे घंटे तक लगा रहने दें और फिर शैंपू कर लें।

Credit: iStock

खूब पानी पिएं

पानी सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है ऐसे में हेल्दी बाल चाहते हैं तो भी जरूरी है कि आप खूब पानी पिएं।

Credit: Instagram

विटामिन भी लें

माधुरी का कहना है कि हेल्दी हेयर के लिए बायोटिन, ओमेगा 3 और फिश ऑयल कैप्सूल भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: Instagram

You may also like

मीरा से जानें कच्‍चे दूध के ब्‍यूटी ट‍िप...
ये है भाग्यश्री का एंटी एजिंग फेसपैक

हीट से बचाएं

माधुरी का कहना है कि बालों पर हीट का इस्तेमाल करने से बचें। गुनगुने पानी से बाल धोएं और बाल सुखाने के लिए ड्रायर के इस्तेमाल से बचें।

Credit: Instagram

बालों को करें ट्रिम

इसके साथ ही माधुरी के मुताबिक थोड़े- थोड़े समय में बालों को ट्रिम करना जरूरी है।

Credit: iStock

ये भी है सलाह

इसके साथ ही माधुरी का कहना है कि हेल्दी बालों के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल जीना और हेल्दी डाईट लेना बहुत जरूरी है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

अगली स्टोरी: मीरा से जानें कच्‍चे दूध के ब्‍यूटी ट‍िप्‍स

ऐसी और स्टोरीज देखें