पेटीएम से बुक करें तत्काल टिकट, ये रहा प्रोसेस

May 18, 2022
By: Medha Chawla

ऑनलाइन बुक करें तत्काल टिकट

अगर आप भी रेलवे से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो आप ऑनलाइन आसानी से Tatkal Ticket बुक कर सकते हैं।

Credit: BCCL

पेटीएम से बुक करें तत्काल टिकट

Paytm आपको ना सिर्फ कैशबैक, बिल पेमेंट और LPG सिलेंडर की सुविधा देता है, बल्कि इसके जरिए आप तत्काल टिकट भी बुक कर सकते हैं।

Credit: Paytm

कैसे बुक होगी तत्काल टिकट?

पेटीएम के जरिए तत्काल टिकट बुक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने पेटीएम अकाउंट में लॉग इन करना होगा।

Credit: BCCL

यात्रा की जानकारी

पेटीएम ऐप पर आपको सोर्स और डेस्टिनेशन की जानकारी डालनी होगी। इसके साथ ही यात्रा की तारीख और ट्रेन का भी चयन करें।

Credit: Paytm

कोटा पर करें क्लिक

तत्काल टिकट बुक करने के लिए आपको कोटा को तत्काल के रूप में चयन करना होगा और Book बटन पर क्लिक करना होगा।

Credit: Paytm

दर्ज करें जानकारी

इसके बाद आपको यात्री की जानकारी डालनी होगी और फिर अपनी यात्रा के लिए पसंदीदा बर्थ का चयन करना होगा।

Credit: BCCL

टिकट के लिए करें पेमेंट

अब आपको पेमेंट करनी होगी। आप इंटरनेट बैंकिंग, पेमेंट वॉलेट, क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए टिकट के लिए भुगतान कर सकते हैं।

Credit: Twitter

You may also like

भारत के ये बिजनेसमैन किसी मॉडल से नहीं ह...
पुरानी हो गई है आधार कार्ड पर छपी फोटो? ...

प्रिंट करें टिकट

इस सब प्रक्रिया के बाद आप अपनी ई टिकट प्रिंट कर सकेंगे।

Credit: BCCL

इन कैटेगरी के लिए हो सकती है बुकिंग

मालूम हो कि यात्रियों के लिए स्लीपर क्लास, 3A, 2A और एक्जीक्यूटिव क्लास की सीट कैटेगरी के लिए Tatkal Ticket Booking उपलब्ध है।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

अगली स्टोरी: भारत के ये बिजनेसमैन किसी मॉडल से नहीं है कम, ऐसी है लाइफस्टाइल

ऐसी और स्टोरीज देखें