मंदिरा के टीवी सीरियल के सफर की बात करें तो उन्होंने 1994 में दूरदर्शन पर दर्शाए जाने वाले सीरियल ‘शांति’ में ‘शांति’ के किरदार को निभाया था।
Credit: Instagram
मंदिरा ने लोकप्रिय सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल में ‘डॉ. मंदिरा कपाडिया’ का किरदार 3 साल तक निभाया था। इस सीरियल ने उन्हें अच्छी लोकप्रियता दी।
Credit: Twitter
2003 से मंदिरा को सोनी टीवी के सीरियल ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ में देखा गया था। यहां इन्होंने ‘मंदिरा’ नाम का ही किरदार निभाया।
Credit: Twitter
‘फेम गुरुकुल’, ‘डील या नो डील,‘फंजाबी चक दे’, ‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘एक से बढ़कर एक – जलवे सितारों के’, ‘इंडियन आइडल जूनियर’ जैसे शोज में मंदिरा ने होस्ट का काम किया है।
Credit: Instagram
मंदिरा ने 1995 में आई हिंदी फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था। इस फिल्म में मंदिरा के किरदार का नाम ‘प्रीती सिंह’ था।
Credit: Instagram
2018 में मंदिरा ने हिंदी फिल्म ‘वोडका डायरीज’ में ‘शिखा दीक्षित’ का किरदार अभिनय किया था। 2019 में मंदिरा को फिल्म 'साहो’ में देखा गया था।
Credit: Twitter
मंदिरा ने 2 वेब सीरीज में भी काम किया है। 2018 में उन्हें ‘स्मोक’ में अभिनय करते हुए देखा गया था। यह वेब सीरीज इरोस नाओ में दर्शाई गई थी।
Credit: Instagram
मंदिरा ने 2019 में आई ‘थिंकिस्तान’ में ‘अनुष्का श्रॉफ’ के किरदार निभाया था। इस सीरीज को एमएक्स प्लेयर में दर्शाया गया था।
Credit: Instagram
मंदिरा बेदी ने 14 फरवरी 1999 को ‘राज कौशल’ के साथ शादी की थी। 19 जून 2011 को मुंबई के ‘लीलावती अस्पताल’ में मंदिरा ने बेटे को जन्म दिया था।
Credit: Instagram
मंदिरा ने 2007 के आईसीसी वर्ल्ड कप के फिनाले वाले दिन, सभी देशो के झंडे वाली प्रिंट साड़ी पहनी थी। इस साड़ी में भारत का झंडा उनके पैरो के पास था।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स