बनाएं फूलों के ये फेस पैक्‍स

By: Medha Chawla
Dec 10, 2020

ब्‍यूटी केयर में फूल

अपने गुणों के चलते फूल हमेशा से ही ब्‍यूटी ट्रीटमेंट्स का ह‍िस्‍सा रहे हैं। ये त्‍वचा को नमी देने के साथ इसकी रंगत भी निखारते हैं।

Credit: IStock

क्‍यों करें इस्‍तेमाल

अक्‍सर सौंदर्य प्रसाधनों के केम‍िकल त्‍वचा को नुकसान पहुंचाते हैं। वहीं फूलों के ये पैक आपको कुदरती केयर देंगे।

Credit: IStock

कहां हों अलर्ट

पैक बनाने में ताजा फूल इस्‍तेमाल करें। अगर इनको लगाने में आपको जलन महसूस हो तो तुरंत हटा दें। बेहतर होगा क‍ि पैच टेस्‍ट करने के बाद ही इनका प्रयोग करें।

Credit: IStock

गेंदे के फूल का पैक

सामग्री : एक छोटा कप गेंदे के फूल की पंखुड़ियां, आधा टीस्पून दही, आधा टीस्पून चंदन पाउडर का पेस्ट

Credit: IStock

कैसे बनाएं गेंदे का पैक

फ्रेश गेंदे के फूल की पंखुड़ियों में पानी के कुछ छींटे डालकर पीस लीजिए। ‌इसमें दही और चंदन पाउडर मिला लीजिए। चेहरे पर लगाकर कुछ देर के ल‍िए छोड़ दें।

Credit: IStock

गुलाब का फेस पैक

सामग्री : 10 से 15 फ्रेश गुलाब की पंखुड़‍ियां, एक टेबलस्पून शहद, एक टेबल स्पून दही

Credit: Zoom

कैसे बनाएं गुलाब का पैक

गुलाब की पंखुड़ियों को एक घंटे पानी में भिगोकर रख और फ‍िर इनका पेस्ट बना लें। इसमें शहद और दही म‍िलाकर चेहरे पर लगाएं और 20 म‍िनट बाद धो लें।

Credit: IStock

You may also like

द‍िलकश मुस्‍कान के ल‍िए ल‍िप मास्‍क
लंबे बालों के लिए बनाएं ये हिना पैक

कमल के फूल का फेस पैक

सामग्री : कमल के फूल की 10 पंखुड़ियां, आधा छोटा कप कच्चा दूध, बादाम के तेल की कुछ बूंदें

Credit: IStock

कैसे बनाएं कमल का पैक

कमल की पंखुड़ियों को छोटा काटकर कच्चे दूध दूध के साथ पीस लें। अब इसमें बादाम के तेल की कुछ बूंदे डालिए और चेहरे पर लगा लें।

Credit: IStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: द‍िलकश मुस्‍कान के ल‍िए ल‍िप मास्‍क

ऐसी और स्टोरीज देखें