कैसे बनाएं शानदार चाय

Sep 28, 2020
By: Medha Chawla

अक्‍सर होती है गड़बड़

चाय बनाना कोई रॉकेट साइंस नहीं है लेकिन कई बार चाय या तो फीकी हो जाती है या बहुत मीठी, कभी चाय पत्ती कम हो जाती है तो कभी दूध ज्यादा हो जाता है।

Credit: Shutterstock

ये रेस‍िपी करेगी मदद

इस रेसिपी को पढ़कर अपनी परेशानी दूर कीजिए और मजेदार चाय बनाने का आसान तरीका जानिए।

Credit: Shutterstock

पहले पानी उबालें

अच्छी चाय बनाने के लिए सबसे पहले सॉसपैन या चाय वाली केतली में डेढ़ कप पानी गर्म कर लें।

Credit: Shutterstock

अब मसाले डालें

उसमें दो से तीन इलायची, एक‌ टी स्पून कुटी हुई अदरक और दो टी स्पून चाय पत्ती डालकर पानी को खौला लें।

Credit: Shutterstock

फ‍िर दूध और चीनी डालें

जब पानी अच्छे से खौलने लग जाए, तब उसमें एक कप दूध, और दो टी स्पून चीनी डालकर मिला लें। एक दो बार चम्मच से मिला कर कुछ देर खौलने के लिए छोड़ दें।

Credit: Shutterstock

चाय छान लें

जब चाय अच्छे से पक जाए तब उसे छानकर बिस्किट या क्रिस्पी स्नैक्स के साथ सर्व करें।

Credit: Shutterstock

कैसा दूध लें

चाय का बढ़‍िया स्‍वाद चाहते हैं तो फुल क्रीम वाला दूध प्रयोग करें। इस दूध की चाय क्रीमी स्‍वाद वाली बनती है।

Credit: Zoom

You may also like

घर पर तैयार करें ये स्ट्रॉबेरी फेस मास्क
सुंदर सॉफ्ट एड़‍ियों के घरेलू उपाय

अदरक को कूटें

चाय में अदरक पसंद करते हैं तो इसके अच्‍छे फ्लेवर के ल‍िए अदरक को कूट कर या फ‍िर कुतर कर डालें।

Credit: Shutterstock

अगर चाय में लानी हो झाग

अगर चाय में झाग लानी हो दो बर्तनों में चाय को उलट पलट कर फ‍िर कप में डालें।

Credit: Shutterstock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

अगली स्टोरी: घर पर तैयार करें ये स्ट्रॉबेरी फेस मास्क

ऐसी और स्टोरीज देखें