चाय बनाना कोई रॉकेट साइंस नहीं है लेकिन कई बार चाय या तो फीकी हो जाती है या बहुत मीठी, कभी चाय पत्ती कम हो जाती है तो कभी दूध ज्यादा हो जाता है।
इस रेसिपी को पढ़कर अपनी परेशानी दूर कीजिए और मजेदार चाय बनाने का आसान तरीका जानिए।
अच्छी चाय बनाने के लिए सबसे पहले सॉसपैन या चाय वाली केतली में डेढ़ कप पानी गर्म कर लें।
उसमें दो से तीन इलायची, एक टी स्पून कुटी हुई अदरक और दो टी स्पून चाय पत्ती डालकर पानी को खौला लें।
जब पानी अच्छे से खौलने लग जाए, तब उसमें एक कप दूध, और दो टी स्पून चीनी डालकर मिला लें। एक दो बार चम्मच से मिला कर कुछ देर खौलने के लिए छोड़ दें।
जब चाय अच्छे से पक जाए तब उसे छानकर बिस्किट या क्रिस्पी स्नैक्स के साथ सर्व करें।
चाय का बढ़िया स्वाद चाहते हैं तो फुल क्रीम वाला दूध प्रयोग करें। इस दूध की चाय क्रीमी स्वाद वाली बनती है।
चाय में अदरक पसंद करते हैं तो इसके अच्छे फ्लेवर के लिए अदरक को कूट कर या फिर कुतर कर डालें।
अगर चाय में झाग लानी हो दो बर्तनों में चाय को उलट पलट कर फिर कप में डालें।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स