टीवी शो अनुपमा की शुरुआत साल 2020 में हुई थी और तब से अब तक ये शो दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है। शो को इतना पसंद किया गया कि मेकर्स ने इसका प्रीक्वल अनुपमा: नमस्ते अमेरिका लाने का फैसला किया, जिसे 25 अप्रैल 2022 को ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया।
Credit: Instagram
शो में अनुपमा की 17 साल पुरानी जिंदगी को दिखाया जा रहा है, जहां वो डांसर बनने का सपना लिए अमेरिका जाने की बात करती है।
Credit: Instagram
इसमें 28 साल की अनुपमा अपने परिवार, पति और बच्चों को एहमियत देती है लेकिन इससे अलग उसका पति वनराज उसे कुछ नहीं समझता।
Credit: Instagram
शो में दिखाया गया है कि वनराज उसे अपने साथ ऑफिस इवेंट में भी नहीं ले जाना चाहता, जो खासतौर पर कर्मचारियों के परिवार के लिए है। वनराज को लगता है कि अनुपमा पढ़ी- लिखी नहीं है और उसे सामाजिक चीजों की समझ नहीं है।
Credit: Instagram
शो में अनुपमा की मोटी बा और वनराज की दादी के रोल में एक्ट्रेस सरिता जोशी नजर आएंगी। जो अनुपमा का साथ देने के लिए कई बार अपनी बहू और अनुपमा की सास को फटकार तक लगा देती हैं।
Credit: Zoom
शो में अहम किरदार में नजर आने वाली सरिता जोशी दमदार डायलॉग बोलती दिखेंगी। सरिता शो में अपनी बहू लीला को कहेंगी, 'लीला, जब तू बहू बनी तब तुझे सबसे अच्छी सास मिली और जब तू सास बनी तब सबसे अच्छी बहू।'
Credit: Instagram
शो में मोटी बा का अनुपमा को सपोर्ट करना फैंस को बहुत पसंद आ रहा है और मोटी बा का किरदार दर्शकों का पसंदीदा बनता जा रहा है।
Credit: Instagram
वहीं हमेशा की तरह 17 साल पहले भी अनुपमा अपने पति, सास, बेटे समर और पारितोष पर खूब प्यार लुटाती नजर आ रही है।
Credit: Instagram
अनुपमा: नमस्ते अमेरिका में अनुपमा अभी से ज्यादा चुलबुली और बिंदास दिखाई है जो फैंस को बहुत पसंद आ रही है। फैंस सोशल मीडिया पर लगातार उनकी तारीफ कर रहे हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स