एसएस राजामौली तेलेगु सिनेमा के सबसे बेहतरीन डायरेक्टरर्स में से एक हैं, जो एक नहीं बल्कि कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं।
एसएस राजामौली ने मगधीरा, बाहुबली, बाहुबली 2 और आरआरआर जैसी फिल्में दर्शकों को दी हैं।
राजामौली की संपत्ति की बात करें तो उनकी नेट वर्थ करोड़ों में है।
रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी कुल संपत्ति 20 मिलियन डॉलर यानी 148 करोड़ रुपये है।
हैदराबाद में एसएस राजामौली का बेहद आलीशान घर है, जो कि बंजारा हिल्स में स्थित है। उन्होंने यह घर साल 2008 में खरीदा था। इसके अलावा भी देशभर में उनकी और भी प्रॉपर्टी है।
एसएस राजामौली की कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं जिसमें रेंज रोवर और बीएमडब्ल्यू शामिल हैं, जिनकी कीमत 1-1.5 करोड़ रुपये प्रति कार है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक वो एक फिल्म के लिए 18 करोड़ रुपये तक फीस चार्ज करते हैं।
इसके अलावा राजामौली ने कई और पर्सनल इंवेस्टमेंट की हुई हैं जिनकी कीमत लगभग 55 करोड़ रुपये है।
राजामौली के करियर की पहली फिल्म स्टूडेंट नंबर 1 थी। इसके बाद उन्होंने साई, यमडोंगा, छत्रपति, मगधीरा, मर्यादा रामन्ना, बाहुबली सीरीज शामिल हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स