Jul 23, 2022
सारा अली खान हर रोज जिम में स्पॉट होती हैं। सेहत का ख्याल रखने में सारा कोई कसर नहीं छोड़तीं और उनकी फिटनेस के चर्चे हर तरफ होते हैं।
Credit: Instagram
सारा का जिम में हर बार ग्लैमरस अवतार देखने को मिलता है। जिम लुक्स में वह बॉलीवुड की टॉप ऐक्ट्रेसेस को भी कड़ी टक्कर देती नजर आती है।
Credit: Instagram
सारा को अपने वर्कआउट शॉर्ट्स बहुत पसंद हैं। चाहे वह प्रिंटेड हों, सॉलिड रंग या कलर-ब्लॉक्ड नंबर में हो। उन्हें एक्ट्रेस लोगो टीशर्ट और टैंक टॉप के साथ स्टाइल करना पसंद करती हैं।
Credit: Instagram
जब सारा को शॉर्ट्स में नहीं पहनना होता है तो वो अक्सर ट्रैक पैंट चूज करती हैं। ट्रैक पैंट के साथ, क्रॉप टॉप और बार्बी स्नीकर्स उनकी पसंदीदा हैं ये उनको एथलेटिक लुक देती हैं।
Credit: Instagram
सारा अली खान फिटनेस फ्रीक होने के साथ-साथ फैशनिस्टा भी हैं। सारा अपने परफेक्ट फिगर को मेंटेन रखने के लिए रोजाना जिम में पसीना बहाती हैं।
Credit: Instagram
सारा अली खान अपने वर्कआउट लुक को एक्सेसरीज करना पसंद करती हैं। हालांकि वो सिर्फ इस लुक को अक्सर टोट बैग के साथ पेयर करती हैं। जो कि फ्लोरल हो या मैटेलिक होता है।
Credit: Instagram
देर रात तक शूटिंग करने के बाद भी सारा जिम वर्कआउट मिस नहीं करती। सारा अपने आप को फिट रखने के लिए कई सारे सीक्रेट टिप्स अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।
Credit: Instagram
सारा अली खान का वजन पहले काफी ज्यादा था। उन्होंने अपना वजन 96 किलो से घटा कर 55 किलो किया। सारा इसका श्रेय जिम और डाइट को देती हैं।
Credit: Instagram
सारा अली खान अपनी फिटनेस को मेंटन रखने के लिए जिम सेशन के साथ डांस क्लास और पिलाटे सेशन भी करती हैं। उन्होंने अपने वीक डेज को अलग-अलग एक्सरसाइज में बांट रखा है।
Credit: Instagram
सारा बताती हैं कि अगर पूरे हफ्ता बहुत बिजी रहा है तो वो विन्यासा योगा या पिलेट्स क्लास करती हैं। लेकिन अगर हफ्ता तनावपूर्ण रहा है तो वो 45 मिनट का बॉक्सिंग सेशन करती हैं।
Credit: Instagram
Thanks For Reading!
Find out More