ऐसे करें अच्छे बादाम की पहचान

Oct 28, 2021
By: Parmeeta Sharma

बादाम है फायदेमंद

बादाम सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते है बशर्ते वो अच्छी क्वालिटी के होने चाहिए।

Credit: istock

कैसे चेक करें क्वालिटी?

कैसे चेक करें क्वालिटी?कैसे चेक करें क्वालिटी? खरीदेंगे? जानें।

Credit: istock

साइज में अंतर

अगर आप बादाम खरीद रहे हैं और उन बादामों के साइज अलग- अलग हैं तो मुमकिन है कि अच्छी क्वालिटी के बादाम में घटिया बादाम मिलाए हुए हों।

Credit: istock

मॉयश्चर

एक अच्छी क्वालिटी के बादाम को अगर दबाया जाए तो उसमें से तेल निकलता है। अगर बादाम में से तेल निकलता है तो वो अच्छे हैं।

Credit: istock

ऐसे करें चेक

8-10 बादाम को एक स्टील के बर्तन में लेकर अच्छी तरह हिलाएं, अगर उसमें से स्टील से पत्थर टकराने जैसी आवाज आती है तो बादाम की क्वालिटी ठीक है।

Credit: istock

छोटे आकार के बादाम

बाजार में मिलने वाले छोटे आकार के बादाम का स्वाद कड़वा होता है। इस बादाम की कीमत ज्यादा होती है लेकिन क्वालिटी अच्छी होती है।

Credit: istock

बेस्ट क्वालिटी

अफगानिस्तान से आने वाले मामरा बादाम की क्वालिटी बेस्ट होती है, जो वजन में काफी हल्के होते हैं। यह सबसे महंगे बादाम होते हैं जिनकी सतह रफ और धारीदार होती है।

Credit: Zoom

You may also like

घर पर आसानी से ऐसे बनाएं खोया
करवाचौथ की सरगी में क्‍या खाएं

ईरानी बादाम

क्वालिटी के मामले में मामरा के बाद ईरानी बादाम आते हैं, देखने में दोनों एक जैसे होते हैं। इनकी सतह चिकनी होती है।

Credit: iStock

कैलिफोर्निया बादाम

कैलिफोर्निया बादाम की क्वालिटी सबसे घटिया होती है। यह बीच से मोटे और चौड़े होते हैं और इनकी कीमत बाकि बादाम की तुलना में सबसे कम होती है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

अगली स्टोरी: घर पर आसानी से ऐसे बनाएं खोया

ऐसी और स्टोरीज देखें