घर पर ड्राय फ्रूट्स कैसे रखें

Sep 1, 2021
By: Prabhash Rawat

ताकि खराब ना हों ड्राय फ्रूट्स

ड्राय फ्रूट्स सेहतमंद और स्‍वादिष्‍ट होने के साथ महंगे भी होते हैं और सही रख रखाव ना होने से हवा लगने पर बहुत जल्द खराब हो सकते हैं।

Credit: iStock

ठंडी जगह चुनें

ड्राईफ्रूट्स को किचन से अलग किसी ठंडी जगह पर रखना चाहिए जहां नमी ना हो। किचन में इलेट्रॉनिक आइटम्स की गर्मी होती है।

Credit: iStock

ये भी करें चेक

ड्राय फ्रूट्स लेते समय देखें क‍ि इनमें कहीं से भी छोटे छेद न हों। ऐसे ड्राय फ्रूट्स में कीड़े हो सकते हैं।

Credit: Zoom

तापमान का असर

अधिकांश सूखे मेवे को 1 साल के लिए 60ºF, 6 महीने 80ºF पर स्टोर किया जा सकता है। इसलिए ठंडे तापमान का ध्यान रखना जरूरी है।

Credit: iStock

एयरटाइट डिब्‍बे में ही रखें

ज्‍यादा मात्रा में खरीदे ड्राई फ्रूट्स को एयरटाइट डिब्‍बों में ही रखें। जब ड्राई फ्रूट्स की पैकिंग खुल जाती है तो उनके सीलने का डर बढ़ जाता है।

Credit: iStock

रोस्ट करके करें स्टोर

ड्राई फ्रूट्स को हल्‍का सा रोस्‍ट यानी भूनकर स्टोर करना चाहिए। ऐसा करने से ड्राई फ्रूट्स में कभी कीड़े नही लगते और लाइफ बढ़ जाती हैं।

Credit: iStock

धातु के डिब्बे मे यूं रखें

सल्फर वाले ड्रायफ्रूट धातु को नहीं छूने चाहिए। स्टील के डिब्बे में रखने से पहले उन्हें प्लास्टिक की थैली में रखें। सल्फर धातु के साथ प्रतिक्रिया करके ड्रायफ्रूट्स खराब कर सकता है।

Credit: iStock

You may also like

सुस्ती-थकान होने पर क्या खाएं?
आयरन से भरपूर वेज फूड

छोटे छोटे पैकेट खरीदें

ड्रायफ्रूट्स के छोटे छोटे पैकेट्स खरीदने चाहिए ताकि एक बार उन्हें खोलने पर उन्हें जल्दी खत्म किया जा सके।

Credit: iStock

खरीदते समय रखें ध्यान

खुले ड्राय फ्रूट खरीदते हुए ध्यान रखें कि यह एकदम कड़क हों और तोड़ने पर इनके अंदर कोई नमी ना हो।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

अगली स्टोरी: सुस्ती-थकान होने पर क्या खाएं?

ऐसी और स्टोरीज देखें