Apr 24, 2020

आलू पसंद हैं जनाब, तो जरूर लें इसके ये 11 स्‍वाद

Medha Chawla

आलू पराठा

मक्‍खन और दही के साथ आलू का पराठा हर जगह और हर एज ग्रुप में पॉपुलर है।

Credit: Shutterstock

जीरा आलू

जीरे और हरी मिर्च के तड़के से बनी ये जायकेदार सब्‍जी बनाने में बेहद आसान है।

Credit: Shutterstock

दम आलू

मसालेदार हैवी ग्रेवी वाली आलू की सब्‍जी। इसका कश्‍मीरी स्‍वाद खासतौर पर पसंद क‍िया जाता है।

Credit: Shutterstock

आलू गोभी

घर, होटल, ढाबा - हर जगह की ये पसंदीदा सब्‍जी है। इसे ग्रेवी और ड्राई, दोनों तरीके से बनाया जाता है।

Credit: Shutterstock

आलू मेथी

सर्दी के मौसम की हर द‍िल पसंद और पौष्‍ट‍िक सब्‍जी।

Credit: Shutterstock

र्स्‍टाटर और स्‍नैक्‍स

Credit: Zoom

पोटैटो सलाद

क्रीम या चीज के साथ खीरे, हरा प्‍याज, गाजर जैसी सब्‍ज‍ियों के साथ बना उबले आलू का सलाद थोड़ी हटकर ड‍िश है।

Credit: Shutterstock

You may also like

आलू सूप

एकदम क्रीमी ये सूप छोटी वाली भूख मिटाने का बढ़‍िया व‍िकल्‍प है। इसमें अपनी पसंद से सब्‍जी व मसाले मिला सकते हैं।

Credit: Shutterstock

तंदूरी आलू

मसाले की परत चढ़ाकर भूने गए आलू लाजवाब स्‍वाद देते हैं। इसे आलू ट‍िक्‍का का नाम भी द‍िया गया है।

Credit: Shutterstock

आलू ट‍िक्‍की

मम्‍मी के हाथ से लेकर होटल और पास के नुक्‍कड़ वाले की - आलू ट‍िक्‍की चाट तो हर जगह की अच्‍छी लगती है।

Credit: Istock

हनी च‍िली पोटैटो

इसे चाइनीज पोटेटो चाट भी कहा जाता है। इसका मीठा, नमकीन स्‍वाद ऐसा होता है क‍ि पूरी प्‍लेट खत्‍म होने पर ही हाथ रुकता है।

Credit: Istock

कुछ मीठा भी

आलू का हलवा कभी ट्राई क‍िया है! बनाने में बेहद आसान ये हलवा बाकी तमाम ऐसी रेस‍िपीज के स्‍वाद को टक्‍कर देता है।

Credit: Shutterstock

must try 11 potato recipes aloo dishes

Tap to visit TimesNow Hindi