Jun 18, 2021

असली अदरक की पहचान कैसे करें?

Medha Chawla

स्‍वाद बढ़ाए अदरक

खाने का स्‍वाद बढ़ाने के ल‍िए अदरक का प्रयोग क‍िया जाता है। इंड‍ियन कुजीन के हर टाइप में अदरक शाम‍िल रहती है।

Credit: iStock

सेहत भरा मसाला

ना स‍िर्फ स्‍वाद बल्‍क‍ि अदरक सेहत के ल‍िहाज से भी फायदेमंद है। खांसी, गले की तकलीफ दूर करने के साथ ये पाचन में भी लाभदायक है।

Credit: Zoom

बाजार में नकली अदरक

अदरक की ड‍िमांड को देखते हुए बाजार में नकली अदरक भी आ गई है। धोखे से बचने के ल‍िए आपको सावधान रहने की जरूरत है।

Credit: iStock

क्‍या है नकली अदरक

नकली अदरक एक प्रकार की पहाड़ी जड़ होती है। यह देखने में एकदम अदरक जैसी होती है।

Credit: iStock

खुशबू से पहचानें

नकली अदरक से कोई खुशबू नहीं आती। जबक‍ि असली अदरक की खुशबू काफी तेज और तीखी होती है।

Credit: iStock

साफ अदरक से सावधान

अदरक को साफ करने के लिए अक्‍सर एसिड का इस्तेमाल होता है। तो चमकती हुई अदरक ना लें।

Credit: iStock

म‍िट्टी वाली अदरक

अगर अदरक पर म‍िट्टी लगी है तो ये उसके असली होने की न‍िशानी हो सकती है।

Credit: iStock

You may also like

कैसे बढ़ाएं हरी मिर्च से स्‍वाद
आम का अचार बनाने के खास ट‍िप्‍स

बहुत सूखी अदरक भी न लें

अगर अदरक बहुत ज्‍यादा सूखी है तो उसे भी खरीदने से बचें।

Credit: iStock

स्‍वाद लेना सीखें

अदरक खरीदते समय इसे चखें। तीखे व तेज स्‍वाद से ही आपको समझ में आ जाएगा क‍ि आप असली और ताजी अदरक खरीद रहे हैं या नहीं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: कैसे बढ़ाएं हरी मिर्च से स्‍वाद