Mar 12, 2022

अभी तक करोड़ों लोगों को इस कारण नहीं हुआ कोरोना

Medha Chawla

दुनियाभर में 45 करोड़ 50 लाख केस

कोरोना वायरस महामारी ने दुनियाभर में 45 करोड़ 50 लाख से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं, 60 लाख से ज्यादा लोगों को लील लिया है। भारत में साढ़े चार करोड़ केस आ चुके हैं।

Credit: istock

कुल तीन लहरें

भारत में कोरोना कुल तीन लहरें आई है। पांच लाख से अधिक लोगों की इस वैश्विक महामारी में मौत हो गई। हालांकि, अभी भी देश के करोड़ों लोगों को कोविड छू भी नहीं सका।

Credit: istock

काफी ज्यादा मात्रा में टी सेल्स

इंपीरियल कॉलेज लंदन ने कहा कि कई लोगों में काफी ज्यादा मात्रा में टी सेल्स हैं। ये एक ऐसा सेल है जो कॉमन कॉल्ड कोरोना वायरस से डेवलप हुआ है। टी सेल ने कोरोना वायरस से सुरक्षा दी।

Credit: istock

मिले टी सेल्स

सीएनबीसी से बीतचीत में डॉक्टर रिया कुंडु ने कहा, 'हमें लोगों में पहले से ही टी सेल्स मिले, ये दूसरे कोरोना वायरस जैसे कॉमन कोल्ड से विकसित हुए हैं। इन्हीं ने कोविड 19 महामारी से बचाए।'

Credit: istock

कोरोना वायरस के कई रूप

कोरोना वायरस के कई रूप होते हैं, इनमें से ज्यादातर का संबंध कॉमन कोल्ड से होता है। स्टडी के मुताबिक कोरोना का व्यवहार अलग-अलग होता है, लेकिन वह एक दूसरे से काफी मिलते-जुलते हैं।

Credit: istock

इम्यून सेल में कई समानताएं

स्टडी के मुताबिक इम्यून सेल में कई समानताएं होती है, ऐसे में जैसे ही वायरस बॉडी में आता है तो उसे पहचानकर इससे लड़ने लड़ता है। इसी कारण अभी भी करोड़ों लोग कोविड से सुरक्षित हैं।

Credit: istock

ये होते हैं नो कोविड लोग

हम जानते हैं कि जिन लोगों को कोरोना था लेकिन, लक्ष्ण नहीं थे, इनके कारण भी कोरोना फैला था। वहीं, नो कोविड लोग वे हैं जिनमें ये वायरस नहीं था।

Credit: istock

You may also like

शेन वॉर्न ले रहे थे लिक्विड डाइट, कितनी ...
सुहाना खान का फ‍िटनेस और डाइट प्‍लान, यह...

जेनेटिक और इम्युन सिस्टम का रिश्ता

जेनेटिक फैक्टर भी एक अहम वजह है कि लोगों को कोविड हुआ या नहीं। स्टडी के मुताबिक जेनेटिक और इम्युन सिस्टम का रिश्ता है। कोविड 19 इससे समझने में अहम हैं।

Credit: istock

वैक्सीन सबसे मजबूत हथियार

कोरोना वायरस के खिलाफ अभी भी सबसे मजबूत हथियार वैक्सीन ही है। वैक्सीन के कारण ही कोरोना का ऑमिक्रॉन वैरिएंट ने गंभीर रूप नहीं लिया है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: शेन वॉर्न ले रहे थे लिक्विड डाइट, कितनी खतरनाक- कितनी सही