Sep 7, 2022

रैना के 5 धांसू रिकॉर्ड, जो हैं लाजवाब क्रिकेटर की निशानी

Medha Chawla

​सभी फॉर्मेट से संन्‍यास

धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्‍यास की घोषणा कर दी है। खबरों की मानें तो रैना अब विदेशी लीग में धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं। रैना ने 18 टेस्ट, 258 वनडे और 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें उन्होंने क्रमश: 768, 1604 और 5615 रन बनाए।

Credit: Twitter

​आईपीएल में 5528 रन

रैना आईपीएल इतिहास के सबसे शानदार बल्‍लेबाजों में से एक हैं। उन्हें 'मिस्टर आईपीएल' भी कहा जाता है। उन्होंने भारतीय लीग में 205 मैचों में 5528 रन जुटाए। आइए, रैना के करियर के उन 5 धांसू रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं, जो उनके लाजवाब क्रिकेटर होने की निशानी हैं।

Credit: Twitter

​ऐसे अकेले भारतीय प्लेयर

सुरेश रैना अकेले ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे, टेस्ट, टी20 अंतरराष्ट्रीय, वनडे विश्व कप, टी20 विश्व कप, आइपीएल और चैंपियंस लीग टी20 में कम से कम एक शतक जरूर मारा है।

Credit: Twitter

​पहला टी20 शतक

सुरेश रैना वनडे और टी20 विश्व कप में शतक जड़ने वाले भारत के इकलौते क्रिकेटर हैं। वहीं, रैना भारत की ओर से टी20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले भी पहले खिलाड़ी हैं।

Credit: Twitter

​सबसे ज्यादा कैच

बतौर फील्डर रैना मैदान पर बेहद मुस्तैद रहते हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लपकने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम दर्ज है। रैना ने आईपीएल में कुल 108 कैच पकड़े।

Credit: Twitter

​आईपीएल में ये कमाल

रैना आईपीएल में 5,000 रन का आंकड़ा छूने वाले पहले क्रिकेटर हैं। वह टी20 करियर में 6000 और साथ ही 8000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं।

Credit: Twitter

​सिक्स का सैकड़ा

रैना आईपीएल में सिक्स का सैकड़ा कंप्लीट करने वाली पहले भारतीय हैं। वहीं, ओवरऑल की बात करें तो रैना से पहले क्रिस गेल ने आईपीएल में 100 छक्के लगाए।

Credit: Twitter

You may also like

भारतीय दिग्‍गज क्रिकेटरों की कप्‍तान के ...
हार्दिक पांड्या की ब्रांड वैल्‍यू में बं...

Thanks For Reading!

Next: भारतीय दिग्‍गज क्रिकेटरों की कप्‍तान के रूप में वापसी