Aug 17, 2022

IND vs ZIM: भारत के 5 सबसे बड़े टोटल, क्या खत्म होगा ये सूखा

Medha Chawla

गुरुवार से वनडे सीरीज

भारत और जिंबाब्वे के बीच 18 अगस्त (गुरुवार) से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। भारतीय टीम की अगुवाई केएल राहुल करेंगे। आइए, भारत के जिंबाब्वे खिलाफ वनडे में 5 सबसे बड़े टोटल स्कोर के बारे में जानते हैं।

Credit: Twitter

मोंगिया का चला बल्ला

भारत का जिंबाब्वे के विरुद्ध हाईएस्ट टोटल स्कोर 333/6 है, जो उसने 19 मार्च 2002 को गुवाहाटी में बनाया था। दिनेश मोंगिया ने मैच में नाबाद 159 रन की पारी खेली थी। भारत ने 101 रन से जीत दर्ज की थी।

Credit: Twitter

​गांगुली ने मचाया धमाल

भारतीय टीम ने 10 मार्च 2002 को मोहाली में 319/6 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में जिंबाब्वे 255 रन पर ढेर हो गई थी। भारत के लिए सौरव गांगुली ने सर्वाधिक 86 रन बनाए थे।

Credit: Twitter

​गांगुली का शतकीय कमाल

भारत का जिंबाब्वे के खिलाफ तीसरा सबसे बड़ा टोटल स्कोर 306/5 है, जिसमें सौरव गांगुली की 144 रन की पारी की अहम भूमिका रही। भारत ने 5 दिसंबर 2000 को अहमदाबाद में खेले गए इस मुकाबले में 61 रन से विजयी परचम फरहाया।

Credit: Twitter

​अजहरुद्दीन का तूफान

भारत ने 9 अप्रैल 1998 को जिंबाब्वे के सामने 3 विकेट के नुकसान पर 301 रन जुटाए। कटक में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने नाबाद 153 और अजय जडेजा ने नाबाद 116 रन बनाए थे। भारत ने 32 रन से मैच अपने नाम किया था।

Credit: Twitter

​बदानी-आगरकर छाए

टीम इंडिया ने जिंबाब्वे के विरुद्ध पांचवां सबसे बड़ा स्कोर 5 दिसंबर 2000 को राजकोट में बनाया था। भारत ने तब 6 विकेट 301 रन जोड़े और 39 रन से मुकाबला जीता। भारत के लिए हेमंग बदानी ने 77 और अजीत आगरकर ने नाबाद 67 रन की पारी खेली थी।

Credit: Twitter

खत्म हो सकता है सूखा

भारत ने जिंबाब्वे के खिलाफ वनडे में पांच बार 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। हालांकि, टीम इंडिया साल 2002 के बाद से इस आंकड़े को नहीं छू सकी है। वैसे, भारतीय खिलाड़ी अभी जिस लय में हैं, उसे देखते हुए आगमी सीरीज में इस स्कोर का सूखा खत्म हो सकता है।

Credit: AP

You may also like

एशिया कप में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले ...
सौरव गांगुली की अनदेखी तस्‍वीरें

Thanks For Reading!

Next: एशिया कप में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले टॉप10 बल्‍लेबाज