तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए सलामी बल्लेबाजी करने वाले हिटमैन रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 हजार रन पूरे कर लिए।
Credit: AP
इस मुकाम पर पहुंचने वाले रोहित शर्मा आठवें भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने ये उपलब्धि करियर के 381वें इंटरनेशनल मैच की 397वीं पारी के दौरान हासिल की।
Credit: AP
रोहित ने वनडे क्रिकेट में 9,205, T20 में 2,864 व टेस्ट क्रिकेट में 2,940 रन बनाए हैं। टेस्ट की तुलना में वो सीमित ओवरों की क्रिकेट में ज्यादा सफल हैं।
Credit: Zoom
जून 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज करने वाले रोहित शर्मा को इस मुकाम तक पहुंचने में 14 साल लगे। इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम के लिए 227 वनडे, 111 टी20 और 43 टेस्ट मैच खेले।
Credit: AP
भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले पायदान पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर काबिज हैं। उन्होंने 664 अंतरराष्ट्रीय मैच की 782 पारियों में कुल 34, 357 रन बनाए थे।
Credit: Twitter
सचिन के बाद दूसरे पायदान पर द वॉल के नाम से विख्यात राहुल द्रविड़ हैं। द्रविड़ ने 504 मैच की 599 पारियों में कुल 24,064 रन बनाए। दूसरे स्थान पर रहने के बावजूद उनके और सचिन के बीच 10 हजार से ज्यादा रन का अंतर है।
Credit: AP
तीसरे पायदान पर मॉर्डन ग्रेट कहे जाने वाले विराट कोहली हैं। वह चौथे टेस्ट के दौरान सबसे तेजी से 23 हजार अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने। विराट के नाम 440 मैच की 490 पारियों में 23,049 रन हो गए हैं।
Credit: AP
सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में चौथे पायदान पर सौरव गांगुली हैं। गांगुली ने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए 421 मैच की 485 पारियों में 18,433 रन बनाए थे।
Credit: Twitter
भारत के सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं महेंद्र सिंह धोनी। धोनी ने टीम इंडिया के लिए खेले 535 इंटरनेशनल मैच की 523 पारियों में कुल 17,092 रन जड़े।
Credit: Twitter
इस सूची में छठे स्थान पर नजफगढ़ के नवाब और मुल्तान के सुल्तान के नाम से जाने जाने वाले वीरेंद्र सहवाग काबिज हैं। सहवाग ने भारत के लिए खेले 363 मैच की 431 पारियों में 16,892 रन बनाए थे।
Credit: Twitter
सातवें स्थान पर हैदराबाद के नवाब के नाम से मशहूर पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं। अजहर ने टीम इंडिया के लिए खेले 433 मैच की 455 पारियों में 15,593 रन बनाए थे।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स