देखें टी20 वर्ल्ड कप की टीमों के कप्तानों के नाम।
Credit: Zoom
भारतीय टीम की कमान विराट कोहली की हाथों में होगी। ये उनका बतौर खिलाड़ी पांचवां विश्व कप होगा। वो विश्व कप के बाद भारत की टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं।
Credit: instagram
ऑस्ट्रेलिया की कमान टी20 विश्व कप में सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच संभालेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहली बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी उनके कंधों पर होगी।
Credit: instagram
केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड की वनडे वर्ल्डकप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद टी20 फॉर्मेट के फाइनल में पहुंचकर खिताबी जीत हासिल करने की कोशिश करेगी।
Credit: twitter
खराब दौर से गुजर रही दक्षिण अफ्रीका टीम की कमान तेम्बा बवूमा के हाथों पर है। अपने शानदार गेंदबाजी आक्रमण के दम पर वो चोकर्स मानी जाने वाली दक्षिण अफ्रीका को किसी भी फॉर्मेट में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने के इरादे से उतरेंगे।
Credit: twitter
साल 2009 में खिताबी जीत हासिल करने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान बाबर आजम के हाथों में है। मुश्किल दौर से गुजर रहे पाकिस्तानी क्रिकेट को वापस पटरी पर विश्व चैंपियन बनाकर लाने की कोशिश करेंगे।
Credit: twitter
बांग्लादेश की टीम की कप्तानी ऑलराउंडर महमूदुल्लाह संभालेंगे। बांग्लादेश की टीम ने 2019 में वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था। वो उसी प्रदर्शन को दोहराने और बड़े उलटफेर करने की कोशिश करेंगे।
Credit: instagram
विश्व कप से ठीक पहले राशिद खान के कप्तानी छोड़ने के बाद ऑलराउंडर मोहम्मद नबी के हाथों में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की कमान आई है। तालिबान के सत्ता में आने के बाद अफगानिस्तान की क्रिकेट पर पूरी दुनिया की नजर है।
Credit: instagram
2019 में इंग्लैंड को पहली बार इंग्लैंड को वनडे वर्ल्ड कप दिलाने वाले इयोन मोर्गन उसे दूसरी बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने की कोशिश करेंगे। पॉल कॉलिंगवुड की कप्तानी में इंग्लैंड 2010 में चैंपियन बनी थी।
Credit: instagram
डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज धाकड़ ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड की कप्तानी में तीसरा खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। दो बार बतौर खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप जीत चुके पोलार्ड बतौर कप्तान भी ये उपलब्धि हासिल करना चाहेंगे।
Credit: twitter
ओमान की टीम की कमान 34 वर्षीय ऑलराउंडर जीशान मकसूद के हाथों में होगी। जीशान ने अबतक 31 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं और इस दौरान 547 रन बनाने के साथ-साथ 18 विकेट भी चटकाए हैं। ओमान का ये दूसरा वर्ल्ड कप है 2016 में वो 14वें पायदान पर रही थी।
Credit: instagram
आयरलैंड की टीम की कप्तानी 31 वर्षीय एंड्रर्यू बलबिर्नी के हाथों में होगी। साल 2020 में वो आयरलैंड के कप्तान बने थे।
Credit: twitter
नामीबिया की टीम की कमान 26 वर्षीय बल्लेबाज गेरहार्ड एरास्मस के हाथों में होगी। अब तक वो 21 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान 37.28 की औसत और 141 के स्ट्राइकरेट से 522 रन बनाए हैं।
Credit: instagram
साल 2019 नें यूएई में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स टूर्नामेंट का खिताबी नीदरलैंड ने पीटर सीलर की कप्तानी में ही जीता था। अब वो ही टीम की कमान वर्ल्ड कप में संभालने जा रहे हैं। नीदरलैंड 2014 के टी20 वर्ल्डकप में 9वें स्थान पर रही थी।
Credit: instagram
साल 2019 में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स की उपविजेता रही पपुआ न्यू गिनी की कमान ऑलराउंडर असाद वाला के हाथों में होगी। पपुआ न्यू गिनी पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलने उतरेगी।
Credit: instagram
स्कॉटलैंड की टीम की कमान इस बार बल्लेबाज काइल कोइत्जर के हाथों में होगी। साल 2007 में स्कॉटलैंड की टीम 11वें पायदान पर रही थी। वही उसका अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
Credit: twitter
साल 2012 में टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली श्रीलंकाई टीम की कप्तानी इस बार दसुन शनाका है हाथों में है। नए कप्तान और कई युवा खिलाड़ियों के साथ छाप छोड़ना श्रीलंका के लिए मुश्किल चुनौती होगा।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स