Jun 4, 2022

IND vs SA T20: 17 बार भिड़ंत, जानें किसमें कितना है दम

Medha Chawla

​टी20 में टक्कर

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। भारत की अगुवाई केएल राहुल करेंगे जबकि अफ्रीकी टीम की कमान तेम्बा बावुमा संभालेंगे।

Credit: Twitter

​कहां खेले जाएंगे मैच

पहला टी20 9 जून को दिल्ली, दूसरा 12 जून को कटक, तीसरा 14 जून को विशाखापट्टनम और चौथा 17 जून को राजकोट में खेला जाएगा। वहीं, सीरीज का पांचवां और आखिरी टी20 मैच 19 जून को बैंगलुरु में आयोजित होगा।

Credit: Twitter

​कब हुआ पहला टी20

भारत और दक्षिण अफ्रीका के दरम्यान पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2006 में खेला गया था। भारत ने मैच 6 विकेट से जीता था। यह भारत का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था।

Credit: Twitter

​कितनी बार हुई भिड़ंत

दोनों टीमों ने 2006 से लेकर अब तक 17 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। हालांकि, इस दौरान 2 मैच रद्द हो गए।

Credit: Twitter

​किसमें कितना है दम

दोनों टीमों के बीच टी20 में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने 9 मैचों में विजयी परचम फहराया है तो दक्षिण अफ्रीका को 6 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है।

Credit: Twitter

​आखिरी टी20 सीरीज

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टी20 में आखिरी बार भिड़ंत 2018 में हुई थी। भारत ने तब दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।

Credit: Twitter

​'हिटमैन' नंबर वन

दोनों देशों की टक्कर के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा शीर्ष पर हैं। रोहित ने 13 टी20 में 32.90 के औसत और 134,07 के स्ट्राइक रेट से 362 रन बनाए हैं। हालांकि, रोहित आगामी सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।

Credit: Twitter

You may also like

आईपीएल सीजन में 600 से ज्‍यादा रन बनाने ...
माथे पर तिलक, गले में रुद्राक्ष, बदन पर ...

​भारतीयों का दबदबा

दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों में रन बनाने के मामले में भारतीयों का दबदबा है। टॉप छह खिलाड़ियों पर नजर डालें तो इसमें चार भारतीय और दक्षिण अफ्रीका के दो खिलाड़ी हैं।

Credit: Twitter

​डुमिनी सबसे सफल

दक्षिण अफ्रीका की ओर से भारत के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी जेपी डुमिनी हैं। डुमिनी ने 10 मैच में 59 के औसत और 121.90 के स्ट्राइक रेट से 295 रन बनाए।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: आईपीएल सीजन में 600 से ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज