​क्या आप भी चाहते हैं अपने Instagram अकाउंट पर ब्लू टिक?

Sep 9, 2022

​क्या आप भी चाहते हैं अपने Instagram अकाउंट पर ब्लू टिक?

Medha Chawla
​वेरिफिकेशन ऑप्शन

​वेरिफिकेशन ऑप्शन

Instagram अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को अकाउंट वेरिफिकेशन का ऑप्शन ऑफर करता है। वेरिफाइड अकाउंट्स को ब्लू टिक यानी वेरिफाइड बैज दिया जाता है। ये बैज पब्लिक फीगर्स और ब्रैंड्स के फेक और ओरिजनल अकाउंट्स को पहचानने के काम आता है।

Credit: UnSplash

​ऐसे पाएं अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लू बैज:

​ऐसे पाएं अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लू बैज:

इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन करें और लॉग इन करें।

Credit: UnSplash

​अगला स्टेप

​अगला स्टेप

इसके बाद बॉटम राइट कॉर्नर से अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें।

Credit: UnSplash

​अगला स्टेप

इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर से मेन्यू को ओपन करें।

Credit: UnSplash

​अगला स्टेप

इसके बाद Settings>Account>Request Verification पर जाएं।

Credit: UnSplash

​अगला स्टेप

इसके बाद पूरा नाम लिखें और वेरिफिकेशन के लिए मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स को भी अपलोड करें।

Credit: UnSplash

​आखिरी स्टेप

ये प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद Submit पर टैप करें।

Credit: UnSplash

You may also like

नए iPhone 14 से भी महंगी है Apple की ये ...
iPhone 14 Pro: सैटेलाइट से हो जाएगा कनेक...

​30 दिन लगेंगे

जैसे ही आप रिक्वेस्ट सबमिट कर लेंगे। फिर 30 दिनों के भीतर आपको बता दिया जाएगा कि अकाउंट वेरिफाई हुआ या नहीं। अगर आपकी रिक्वेस्ट कैंसिल हो जाए तो आप 30 दिनों के बाद फिर से अप्लाई कर सकते हैं।

Credit: UnSplash

​नहीं बदल सकते यूजरनेम

आपको ये भी बता दें कि अकाउंट वेरिफाई होने के बाद यूजरनेम को नहीं बदला जा सकता है और ना ही वेरिफिकेशन को किसी दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर किया जा सकता है। अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए प्रोफाइल का ओपन होना भी जरूरी होता है।

Credit: UnSplash

Thanks For Reading!

Next: नए iPhone 14 से भी महंगी है Apple की ये नई वॉच, जानें क्या है खास?