Aug 24, 2022
हर आधार कार्ड एक मोबाइल नंबर से लिंक होता है। अलग-अलग जरूरत के हिसाब से कुछ लोग एक से ज्यादा मोबाइल नंबर को अपने आधार कार्ड से लिंक करके रखते हैं।
Credit: iStock
डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) की गाइडलाइन के मुताबिक एक नागरिक एक आधार कार्ड से 9 तक अलग-अलग मोबाइल नंबर ऐड कर सकता है। आप चाहें तो आपके आधार कार्ड से कनेक्टेड सभी मोबाइल नंबर को चेक भी कर सकते हैं।
Credit: UnSplash
टेलीकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAFCOP) पोर्टल के जरिए टेलीकॉम सब्सक्राइबर्स उनके आधार कार्ड से लिंक सभी फोन नंबर्स को देख सकते हैं। हालांकि, यहां बताना जरूरी होगा कि ये सुविधा फिलहाल आंध्र प्रदेश, केरल, राजस्थान, तेलंगाना और जम्मू-कश्मीर के नागरिकों के लिए उपलब्ध है।
Credit: UnSplash
आधार नंबर से लिंक सभी नंबर को जानना इसलिए जरूरी होता है। क्योंकि, ये आपको उस नंबर को ब्लॉक करने में आपकी मदद करेगा जो अब एक्टिव नहीं है। साथ ही इससे KYC प्रक्रिया में भी आसानी होती है।
Credit: UnSplash
सबसे पहले TAFCOP पोर्टल (https://tafcop.dgtelecom.gov.in/index.php) पर जाएं।
Credit: UnSplash
फिर यहां आकर अपना मोबाइल नंबर एंटर करें। इसके बाद Request OTP बटन पर क्लिक करें।
Credit: UnSplash
इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को एंटर करें और Validate बटन को क्लिक करें।
Credit: UnSplash
इसके बाद TAFCOP पोर्टल पर आपके आधार कार्ड से लिंक फोन नंबर दिखाई दे देंगे।
Credit: UnSplash
सााथ ही इस पोर्टल में यूजर्स को उन नंबर्स को रिपोर्ट करने का ऑप्शन मिलता है जो उपयोग में नहीं हैं।
Credit: UnSplash
Thanks For Reading!
Find out More