Aug 24, 2022

​मस्त है बड़ी बैटरी वाला Moto का ये Tab, कीमत है 16 हजार से भी कम

Medha Chawla

​ये है टैब

Motorola Moto Tab G62 को भारत में बीते दिनों भारत में लॉन्च किया गया।

Credit: Motorola

​कीमत

Moto Tab G62 की कीमत 15,999 रुपये Wi-Fi ओनली वेरिएंट के लिए रखी गई है। इसी तरह LTE वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये तय की गई है।

Credit: Motorola

​सॉफ्टवेयर

ये एंड्रॉयड 12 पर चलता है और इसमें 4G नेटवर्क का सपोर्ट दिया गया है।

Credit: Motorola

​सिम सपोर्ट

इसमें सिंगल नैनो सिम स्लॉट का सपोर्ट मौजूद है।

Credit: Motorola

​डिस्प्ले

इसमें 2K+ (2,000x1,200 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ 10.61-इंच IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है।

Credit: Motorola

प्रोसेसर

इस टैबलेट में 4GB LPDDR4X रैम और 64GB स्टोरेज के साथ Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर मौजूद है।

Credit: Motorola

​कैमरा

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 8MP कैमरा और फ्रंट में भी 8MP कैमरा मौजूद है।

Credit: Motorola

You may also like

आपके आधार कार्ड से कितने मोबाइल नंबर हैं...
हो जाएं 5G में अपग्रेड! Samsung का धांसू...

​बैटरी

Moto Tab G62 की बैटरी 7,700mAh की है और यहां 20W चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

Credit: Motorola

​कनेक्टिविटी ऑप्शन्स

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Bluetooth v5.1, डुअल-बैंड Wi-Fi, USB Type-C पोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है।

Credit: Motorola

Thanks For Reading!

Next: आपके आधार कार्ड से कितने मोबाइल नंबर हैं लिंक? ऐसे जानें