Aug 11, 2022

​ये है Nokia का छोटू 4G फोन, कीमत- 3,999 रु

Medha Chawla

​ये है फोन

Nokia 8210 4G को बीते दिनों भारत में उतारा गया है। ये नोकिया ब्रैंड लाइसेंसी HMD ग्लोबल का नया फोन है।

Credit: Nokia

​कीमत

Nokia 8210 की कीमत 3,999 रुपये रखी गई है। इसे डार्क ब्लू और रेड शेड में पेश किया गया है।

Credit: Nokia

​यहां से खरीदें

ग्राहक फिलहाल इसे नोकिया इंडिया की वेबसाइट और अमेजन से खरीद सकते हैं। कंपनी इस फोन ग्राहकों को वन ईयर रिप्लेसमेंट गारंटी भी दे रही है।

Credit: Nokia

​सॉफ्टवेयर एंड डिस्प्ले

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये फोन Series 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 2.8-इंच QVGA डिस्प्ले दिया गया है।

Credit: Nokia

​गेम्स

Nokia 8210 4G में Snake, Tetris और BlackJack जैसे गेम्स भी दिए गए हैं। इसमें एक टॉर्च भी है।

Credit: Nokia

रैम एंड प्रोसेसर

इस फोन में 128MB रैम और 48MB स्टोरेज के साथ Unisoc T107 प्रोसेसर मौजूद है।

Credit: Nokia

​कैमरा

फोटोग्राफी के लिए नोकिया के इस फोन के रियर में 0.3MP सेंसर मौजूद है।

Credit: Nokia

You may also like

बारिश में अपने स्मार्टफोन को बचाने के लि...
राखी पर बहन को गिफ्ट करने के लिए ये हैं ...

​FM रेडियो

इसमें वायरलेस और वायर्ड मोड में FM रेडियो भी दिया गया है। इसमें MP3 प्लेयर भी मौजूद है। फोन में माइक्रो USB पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक भी मौजूद है।

Credit: Nokia

​बैटरी

Nokia 8210 4G की बैटरी 1,450mAh की है। इससे 4G नेटवर्क में 6 घंटे तक बात की जा सकती है। वहीं, इसका स्टैंडबाय टाइम 27 दिनों का है। फोन का वजन 107 ग्राम है।

Credit: Nokia

Thanks For Reading!

Next: बारिश में अपने स्मार्टफोन को बचाने के लिए अपनाएं ये तरीके