देश के बजट हनीमून डेस्‍ट‍िनेशंस

Feb 26, 2021
By: Kuldeep Raghav

ऊटी

दक्षिण भारत के तमिलनाडु का शहर ऊटी, प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है तो वहीं दूसरी तरफ ये नव विवाहितों के लिए हनीमून डेस्टीनेशन माना जाता है।

Credit: Istock

गुलमर्ग

कश्‍मीर को धरती का स्‍वर्ग कहा जाता है और इसी स्‍वर्ग में सबसे खूबसूरत एक जगह है गुलमर्ग। सफेद बर्फ के बीच हनीमून मनाने खूब कपल पहुंचते हैं।

Credit: Istock

दार्जिलिंग

चाय के बागानों से घिरे दार्जिलिंग में बारिश की बूदों के बीच घूमने का अपना मजा है।

Credit: Istock

केरल

भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक केरल अपने सुंदर बीच और बैक वॉटर के लिए मशहूर है। इसील‍िए यह जगह हनीमून कपल्‍स की फेवरेट है।

Credit: Istock

गोवा

गोवा ऐसी जगह है जहां लोग अपने फ्रेंड्स के साथ जाना पसंद करते हैं ताकि बेरोकटोक मौज कर सकें। हालांकि समंदर किनारे बसे गोवा में हनीमून मनाने भी काफी कपल जाते हैं।

Credit: Istock

अंडमान

हनीमून के ल‍िए बीच डेस्‍ट‍िनेशन देख रहे हैं तो अंडमान भी एक अच्‍छा व‍िकल्‍प है।

Credit: YouTube

जोधपुर

राजस्‍थान का खूबसूरत शहर जोधपुर ना केवल सैलानियों को आकर्षित करता है बल्कि हनीमून कपल्‍स को भी लुभाता है।

Credit: Istock

You may also like

फरवरी में राजस्‍थान जाने की 10 जगहें
देश में कैंप‍िंग की 10 बेस्‍ट जगहें

​नैनीताल

पानी के विशाल तालों का शहर नैनीताल भी हनीमून कपल्‍स की पसंदीदा जगह है।

Credit: Istock

मसूरी

उत्‍तराखंड का मसूरी ऐसी जगह है जहां पहाड़ हैं, हरियाली है, झरने हैं और सर्दियों में बर्फ भी।

Credit: Istock

शिमला

बेहद कम बजट में हनीमून प्‍लान करना चाहते हैं तो शिमला से बेहतर कोई जगह नहीं है। नवंबर, दिसंबर, जनवरी और फरवरी के महीने में यहां अच्‍छा मौसम रहता है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

अगली स्टोरी: फरवरी में राजस्‍थान जाने की 10 जगहें

ऐसी और स्टोरीज देखें