Dec 3, 2020

बर्फबारी का आनंद लेने के ल‍िए बेस्‍ट जगह

Kuldeep Raghav

सोनमर्ग

धरती पर स्‍वर्ग कहां है? ये देखना है तो आप सर्दियों में कश्‍मीर के सोनमर्ग की सैर कर आइये। यहां आपको बर्फ ही बर्फ मिलेगी।

Credit: TOI

पहलगाम

कश्‍मीर की वादियों में सर्दियों में भारी बर्फबारी होती है और इस दौरान पहलगाम की खूबसूरती देखने ही बनती है।

Credit: TOI

नैनीताल

नैनीताल से 46 किलोमटर की दूरी पर स्थित मुक्तेशवर धाम बर्फबारी देखने के लिए बेहतरीन जगहों में से एक है।

Credit: BCCL

​मसूरी

मसूरी को क्‍वीन ऑफ हिल्‍स कहा जाता है। यहां के पर्वत बेहद खूबसूरत नजर आते हैं। सर्दियों में पर्यटक यहां बर्फबारी का आनंद लेने आते हैं।

Credit: TOI

लेह

लेह ऐसी जगह है जहां 12 महीने सफेद बर्फ से घिरी पर्वतमालाएं देखी जा सकती हैं। यहां एडवेंजर के शौकीन पर्यटक पहुंचते हैं।

Credit: BCCL

पॉपुलर जगह है लेह

लेह एक पॉपुलर डेस्‍ट‍िनेशन है। यहां बाइक टूर का भी खासा क्रेज है।

Credit: Zoom

लाहौल स्पीति

हिमाचल के लाहौल स्पीति में बर्फबारी का अपना अलग मजा है। हालांकि भारी बर्फबारी के दौरान यहां जाने वाला रास्‍ता बंद हो जाता है।

Credit: TOI

You may also like

पहाड़ों की रानी मसूरी
हैदराबाद में घूमें ये जगह

गुलमर्ग

कश्‍मीर स्थित गुलमर्ग सर्दियों में घूमने के लिए सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक है। हर साल यहां नवंबर महीने से बर्फबारी शुरू हो जाती है और जनवरी के आखिरी सप्ताह तक होती रहती है।

Credit: BCCL

​गंगटोक

बर्फबारी का आनंद लेने के लिए सिक्किम की राजधानी गंगटोक भी जा सकते हैं। पर्यटकों की यह पसंदीदा जगह है। कुछ लोग तो यहां हनीमून मनाने भी आते हैं।

Credit: TOI

औली

उत्तराखंड की सबसे खूबसूरत जगह है औली में सफेद बर्फ की चादर से घिरी चोटियां दूर तक नजर आती हैं। सर्दियों में आप यहां तरह-तरह के एडवेंचर गेम्स का मजा ले सकते हैं।

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: पहाड़ों की रानी मसूरी