भारत का दक्षिण हिस्सा यानी साउथ इंडिया कई विरासत समेटे है। यहां पर मंदिर, बीच के अलावा हिल स्टेशन भी हैं। ऐसे में ये देश विदेश से आने वाले सैलानियों की पसंदीदा जगह है।
साउथ के शहर ऊटी को हिल स्टेशंस की रानी कहा जाता है। तमिलनाडु में नीलगिरी की पहाड़ियों में स्थित ऊटी अपनी खूबसूरती, ट्रैकिंग और बगीचों के लिए पॉपुलर है।
ऊटी के अलावा तमिलनाडु में स्थित यरकौड भी काफी पॉपुलर हिल स्टेशन है। इसके अलावा यरकौड को लैंड ऑफ सेवन फॉरेस्ट्स भी कहा जाता है। इसके अलावा यहां बॉटनिकल गार्डन, लेडीज सीट भी हैं।
केरल में स्थित मुन्नार भी बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां के हरे-भरे चाय के बागान, झरने और पहाड़ियां देखने के लिए देश के अलग-अलग हिस्से और दुनिया से लोग आते हैं।
हिल स्टेशन की बात हो तो कूर्ग हिल स्टेशन दक्षिण भारत में घूमने वाली प्रमुख जगहों में से एक हैं। ऊंचाई से की जाने वाली कैस्केडिंग, स्वर्ण मंदिर, तालकवेरी मंदिर के साथ साथ सूर्योदय और सूर्यास्त के नजारों के लिए बहुत प्रसिद्ध हैं।
हिल स्टेशन के अलावा साउथ अपने आध्यात्मिक स्थल और मंदिरों के कारण काफी पॉपुलर है। केरल के थिरुस्सुर जिले में स्थित गुरुवयू को धरती पर भगवान कृष्ण का वैकुंठ भी कहा जाता है।
दक्षिण भारत के राज्य केरल में सबरीमाला में स्थित अय्यप्पा स्वामी मंदिर करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है। मकर संक्रांति की रात घने अंधेरे में रह रहकर यहां एक ज्योति दिखती है। इस ज्योति के दर्शन के लिए दुनियाभर से करोड़ों श्रद्धालु हर साल आते हैं।
दक्षिण भारत में स्थित रामेश्वरम तीर्थ दर्शनीय स्थल द्रविड़ वास्तुकला व आध्यात्मिक विशेषता का संगम है। इसी जगह पर राम से विभीषण मिले थे। यहां स्थापित शिवलिंग 12 द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है।
मंदिर और हिल स्टेशन के अलावा साउथ इंडिया के बीच भी बेहद पॉपुलर है। मैंगलोर का उल्लाल बीच नारियल से भरा है। यहां पर हर साल कई सैलानी आते हैं।
तमिलनाडु के चेन्नई का मरीना बीच दुनिया का दूसरा बड़ा बीच है। इसके अलावा केरल का पूवर बीच अपनी सुंदरता, शांति और स्वादिष्ट खाने के लिए पॉपुलर है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स