​Tina Dabi के साथ दिखने वाली ये क्यूट सी लड़की है कौन?​ सर्च कर रहे लोग

Sep 9, 2022
By: Aditya Sahu

2015 में दोनों ने पास की थी UPSC परीक्षा

यूपीएससी 2015 परीक्षा की टॉपर टीना डाबी थीं। वहीं इसी साल चौथे नंबर पर अर्तिका शुक्ला रही थीं। यहीं से टीना डाबी और अर्तिका शुक्ला में गहरी दोस्ती हुई।

Credit: Social-Media

पिता फेमस डॉक्टर

अर्तिका शुक्ला वाराणसी के गांधीनगर में पली-बढ़ी हैं। उनके पिता डॉ बृजेश शुक्ला एक फेमस डॉक्टर हैं। वह IMA यानी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव थे.

Credit: Social-Media

बचपन से ही मेधावी छात्रा

अर्किता शुक्ला बचपन से ही पढ़ने में बहुत होशियार छात्रा थीं। उन्होंने वाराणसी के सेंट जॉन स्कूल से अपनी शुरुआती शिक्षा पूरी की है।

Credit: Social-Media

MBBS की पढ़ाई

अर्किता शुक्ला ने साल 2013 में मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली से MBBS की डिग्री पूरी की थी। इसके बाद दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में उन्होंने इंटर्नशिप की थी।

Credit: Social-Media

बीच में ही छोड़ी पढ़ाई

अर्तिका शुक्ला ने एमडी पीडियाट्रिक्स कोर्स के लिए PGIMER चंडीगढ़ में प्रवेश लिया था। हालांकि, साल 2014 में उन्होंने IAS बनने के लिए अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी।

Credit: Social-Media

भाई ने पास की थी UPSC परीक्षा

अर्किता के बड़े भाई गौरव शुक्ला ने साल 2012 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की थी। अर्किता अपने भाई से बहुत प्रभावित थीं।

Credit: Social-Media

UPSC परीक्षा में सफलता का श्रेय दिया था भाई को

अर्तिका शुक्ला ने UPSC परीक्षा में अपनी सफलता का श्रेय अपने भाई को दिया था।

Credit: Social-Media

You may also like

Tina Dabi के एक्स पति की मंगेतर मॉडल से ...
बुजुर्गों को 24 हजार रुपये महीना, ट्रेन ...

साल 2017 में शादी

IAS की ट्रेनिंग के दौरान अर्तिका शुक्ला UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2015 में तीसरी रैंक धारक जसमीत सिंह से मिली थीं। दोनों ने 2017 में शादी की है।

Credit: Social-Media

Tina Dabi भी हुई थीं शादी में शामिल

अर्किता शुक्ला IAS टीना डाबी की बैचमेट हैं। इसलिए IAS टीना डाबी अपनी बैचमेट की शादी में काफी सज-धजकर पहुंची थीं।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

अगली स्टोरी: Tina Dabi के एक्स पति की मंगेतर मॉडल से कम नहीं, दिल में बस जाएगी खूबसूरती

ऐसी और स्टोरीज देखें