यूपीएससी 2015 परीक्षा की टॉपर टीना डाबी थीं। वहीं इसी साल चौथे नंबर पर अर्तिका शुक्ला रही थीं। यहीं से टीना डाबी और अर्तिका शुक्ला में गहरी दोस्ती हुई।
अर्तिका शुक्ला वाराणसी के गांधीनगर में पली-बढ़ी हैं। उनके पिता डॉ बृजेश शुक्ला एक फेमस डॉक्टर हैं। वह IMA यानी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव थे.
अर्किता शुक्ला बचपन से ही पढ़ने में बहुत होशियार छात्रा थीं। उन्होंने वाराणसी के सेंट जॉन स्कूल से अपनी शुरुआती शिक्षा पूरी की है।
अर्किता शुक्ला ने साल 2013 में मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली से MBBS की डिग्री पूरी की थी। इसके बाद दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में उन्होंने इंटर्नशिप की थी।
अर्तिका शुक्ला ने एमडी पीडियाट्रिक्स कोर्स के लिए PGIMER चंडीगढ़ में प्रवेश लिया था। हालांकि, साल 2014 में उन्होंने IAS बनने के लिए अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी।
अर्किता के बड़े भाई गौरव शुक्ला ने साल 2012 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की थी। अर्किता अपने भाई से बहुत प्रभावित थीं।
अर्तिका शुक्ला ने UPSC परीक्षा में अपनी सफलता का श्रेय अपने भाई को दिया था।
IAS की ट्रेनिंग के दौरान अर्तिका शुक्ला UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2015 में तीसरी रैंक धारक जसमीत सिंह से मिली थीं। दोनों ने 2017 में शादी की है।
अर्किता शुक्ला IAS टीना डाबी की बैचमेट हैं। इसलिए IAS टीना डाबी अपनी बैचमेट की शादी में काफी सज-धजकर पहुंची थीं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स