स्वाति मीणा ने साल 2007 की UPSC परीक्षा में 260वीं रैंक हासिल की थी। उस समय उनकी उम्र मात्र 22 साल थी। वह दबंग IAS अफसरों में शामिल की जाती हैं। स्वाति मीणा राजस्थान के अजमेर की रहने वाली हैं।
साल 2015 बैच की टॉपर टीना डाबी जब ने जब UPSC परीक्षा निकाली थी, तो उनकी उम्र मात्र 22 साल थी। उन्होंने 22 साल की छोटी सी उम्र में UPSC टॉप कर सबको अचंभे में डाल दिया था। अपने पहले ही प्रयास में उन्होंने UPSC टॉप कर दिया था।
सिमी करन ने साल 2019 में मात्र 22 साल की उम्र में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली थी। आईएएस परीक्षा में उनकी ऑल इंडिया रैंक 31 थी। वह ओडिशा के बालासोर जिले की रहने वाली हैं। उनके पिता भिलाई स्टील प्लांट में अधिकारी हैं।
स्वाति सभरवाल ने साल 2000 में UPSC में ऑल इंडिया रैंक 4 प्राप्त की थी। उस समय उनकी उम्र मात्र 22 साल थी। उन्होंने IPS अधिकारी अकुन सभरवाल से शादी की है।
IAS टीना डाबी की बहन रिया डाबी भी IAS अधिकारी हैं। टीना की तरह रिया ने भी अपने पहले ही प्रयास में IAS की परीक्षा निकाल ली थी। जब रिया ने IAS की परीक्षा पास की तो उनकी उम्र मात्र 23 साल थी। उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 15 हासिल की थी।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली अनन्या सिंह ने मात्र 22 साल की उम्र में IAS की परीक्षा पास करके सबको हैरान कर दिया था। उन्होंने अपने पहले प्रयास ही IAS की परीक्षा पास कर ली थी। उनकी UPSC परीक्षा में 51वीं रैंक थी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स