फ्लोरिडा में भयंकर चक्रवाती तूफान, फंसे लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Updated Sep 29, 2022, 02:24 PM IST
Hurricane Ian in US: चक्रवाती तूफान इयान ने अमेरिका के फ्लोरिडा में भयंकर तबाही मचाई है. इसे अमेरिका में अब तक आए सबसे खतरनाक तूफानों में से एक माना जा रहा है. सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में तूफान जनित बाढ़ में कुछ घर बहते हुए दिखाई दे रहे हैं.#hurricaneianinus #floridanews #timesnownavbharat #hindinews