Explosion Near Karachi Airport: पाकिस्तान में कराची एयरपोर्ट के पास बड़ा धमाका, तीन विदेशी नागरिकों की मौत, 17 घायल
सिंध के गृह मंत्री जियाउल हसन लंजर ने जियो न्यूज से बात करते हुए कहा कि विस्फोट एक संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से अंजाम दिया गया, जिसमें एक विदेशी भी घायल हो गया।
कराची एयरपोर्ट के पास धमाका
Explosion Near Karachi Airport: पाकिस्तान में कराची एयरपोर्ट के पास धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए। पाकिस्तान के जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, कराची के जिन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक बड़े विस्फोट में कम से कम तीन विदेशी नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य घायल हो गए। कहा जा रहा है कि पाकिस्तानी अलगाववादी आतंकवादी समूह बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
आईईडी से अंजाम दिया गया
सिंध के गृह मंत्री जियाउल हसन लंजर ने जियो न्यूज से बात करते हुए कहा कि विस्फोट एक संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से अंजाम दिया गया, जिसमें एक विदेशी भी घायल हो गया। शुरुआती समाचार रिपोर्ट्स के अनुसार, शहर भर के निवासियों ने विस्फोट की आवाज सुनी और क्षेत्र से धुएं का गुबार उठता देखा। विस्फोट में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हवाई अड्डे के पास वाहनों में आग लगी
टेलीविजन फुटेज में क्षेत्र से धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है, और विस्फोट स्थल के पास सड़क पर बड़ी आग दिखाई दे रही है। विस्फोट की आवाज उत्तरी नाजिमाबाद और करीमाबाद सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में सुनी गई। विस्फोट से आग फैल गई और हवाई अड्डे के पास कुछ वाहनों में आग लग गई। यह क्षेत्र आमतौर पर वीआईपी प्रोटोकॉल वाहनों द्वारा उपयोग किया जाता है। घटनास्थल पर मौजूद एक अन्य पत्रकार ने बताया कि विस्फोट हवाईअड्डे से बाहर जाने वाली सड़क पर हुआ। अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं।
आतंकी हमले में 8 की मौत
बता दें कि पाकिस्तान में 6 अक्टूबर को आतंकी हमला हुआ था। आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। जिसमें 8 जवानों की मौत हो गई है और 2 घायल हो गए हैं। पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकियों ने हमला किया। रविवार को आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों के वाहन पर हमला कर दिया, जिसमें कम से कम आठ पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी मारे गए और दो घायल हो गए। सूत्रों ने यह जानकारी दी। आतंकवादियों ने अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबिलाई जिले कुर्रम में वाहन पर घात लगाकर हमला किया। सूत्रों के अनुसार, हमले में आठ कानून प्रवर्तन अधिकारी मारे गए तथा दो घायल हो गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited