पाकिस्तान में थम नहीं रही हिंसा, खैबर पख्तूनख्वा में शिया-सुन्नी के बीच हुई झड़प में 10 की मौत
Violence in Pakistan: पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में सुन्नी और शिया समुदायों के बीच संघर्ष विराम के बावजूद दोनों में छिटपुट झड़पें जारी रहने के कारण कम से कम 10 और लोग मारे गए हैं। पुलिस ने कहा कि कुर्रम जिले में अलीजाई और बागान समुदायों के बीच संघर्ष पिछले सप्ताह शुक्रवार को शुरू हुआ था। इससे पहले बृहस्पतिवार को पाराचिनार के पास यात्री गाड़ियों के काफिले पर हमला हुआ था।



पाकिस्तान में हिंसा (फाइल फोटो)
Violence in Pakistan: पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में सुन्नी और शिया समुदायों के बीच संघर्ष विराम के बावजूद दोनों में छिटपुट झड़पें जारी रहने के कारण कम से कम 10 और लोग मारे गए हैं तथा 21 अन्य घायल हो गए हैं। ताजा हिंसा मंगलवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अफगानिस्तान की सीमा से लगे कुर्रम जिले में हुई।
पुलिस ने बताया कि छिटपुट सामुदायिक हिंसा में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि कुर्रम जिले में अलीजाई और बागान समुदायों के बीच संघर्ष पिछले सप्ताह शुक्रवार को शुरू हुआ था। इससे पहले बृहस्पतिवार को पाराचिनार के पास यात्री गाड़ियों के काफिले पर हमला हुआ था जिसमें 47 लोग मारे गए थे।
किसी ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को हुई हिंसा में कम से कम 37 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। बृहस्पतिवार को काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है।
प्रांतीय सरकार के प्रतिनिधिमंडल और दोनों समुदायों के बुजुर्गों के बीच बैठकों के बाद रविवार को शिया और सुन्नी समुदायों के बीच सात दिन का संघर्ष विराम हुआ था। हालांकि, पुलिस ने कहा कि संघर्ष विराम के बावजूद छिटपुट झड़पें जारी हैं। मंगलवार को घोजागरी, मातासानगर और कुंज अलीजई इलाकों में छिटपुट लड़ाई हुई।
कुर्रम के उपायुक्त जावेदउल्ला महसूद ने कहा कि हंगू, ओरकजई और कोहाट जिलों के बुजुर्गों का एक बड़ा जिरगा (कबायली परिषद) शत्रुता समाप्त करने के लिए नए सिरे से मध्यस्थता के वास्ते कुर्रम का दौरा करेगा। उन्होंने कहा कि कोहाट के आयुक्त शांति प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के बिगड़े हालात, इमरान की बीबी ने दिया भड़काऊ पैगाम, सरकार का निर्देश- उपद्रवियों को देखते ही मारे गोली
दवाओं की हो गई कमी
इस बीच, कुर्रम जिला मुख्यालय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मीर हसन खान ने कहा कि बृहस्पतिवार के हमले के बाद पाराचिनार की ओर जाने वाली सड़कें बंद होने से दवाओं की कमी हो गई है। उन्होंने कहा कि दवाओं की कमी के कारण डॉक्टरों के लिए लोगों का इलाज करना मुश्किल हो रहा है और लोगों की जान जा रही है।
सुन्नी बहुल पाकिस्तान में 24 करोड़ की आबादी में शिया मुस्लिम लगभग 15 प्रतिशत हैं। हालांकि दोनों समूह आम तौर पर शांतिपूर्ण तरीके से साथ रहते हैं लेकिन तनाव बना हुआ है और खासकर कुर्रम में ऐसी स्थिति है। इस क्षेत्र में सामुदायिक संघर्ष का इतिहास रहा है, जहां पहले आतंकवादी समूह शिया अल्पसंख्यकों को निशाना बनाते थे। वर्तमान हिंसा भूमि विवाद से जुड़ी हुई है।
(इनपुट: भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
पाकिस्तान ने 8,000 से अधिक अफगान शरणार्थियों को देश से बाहर किया
यूक्रेन मुद्दे पर चर्चा के लिए NATO मुख्यालय में बुलाई गई 30 देशों की बैठक; USA ने भाग लेने से किया मना
तहव्वुर राणा के भारत पहुंचने से पहले डरा पाकिस्तान, मुंबई हमले के आरोपी से झाड़ा पल्ला; कह दी ये बात
अमेरिका ने ईरान को दे दी खुली चेतावनी; ट्रंप ने कहा- अगर नहीं छोड़ा परमाणु हथियार कार्यक्रम, तो होगा सैन्य हमला
ट्रंप ने पीछे खींचे कदम, 90 दिनों के लिए टैरिफ रोका...लेकिन चीन पर रहम नहीं, लगाया 125 फीसदी टैक्स
JNVST Class 6 Answer Key 2025: नवोदय विद्यालय ने जारी की क्लास 6 एडमिशन टेस्ट की आंसर की, navodaya.gov.in से करें चेक
IPL Betting: बड़ा खुलासा! गोवा में आईपीएल सट्टेबाजी मामले में 34 लोग गिरफ्तार, मोबाइल फोन, लैपटॉप, पासबुक, एटीएम जब्त
'राहुल गांधी ही कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी समस्या...', खरगे के बयान पर नकवी का तंज, कहा- करना होगा रिटायर
30 अप्रैल से शुरू होगी आदि कैलाश यात्रा, बेहद खास है इस यात्रा का पहला पड़ाव धारचूला शहर
Shocking! हाल ही में शादी करने वाले 28 साल के एयर इंडिया एक्सप्रेस पायलट की लैंडिंग के बाद 'मौत', कॉकपिट में हुई थी 'उल्टी'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited