वियतनाम में 'यागी' तूफान का कहर, 14 लोगों की गई जान; भारी बारिश की चेतावनी जारी

Yagi Typhoon: चीन के बाद तूफान 'यागी' ने वियतनाम में जमकर तबाही मचाई है। वियतनाम में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 176 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। बता दें कि वियतनाम के चार हवाई अड्डों को बंद करने के बाद सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गईं।

वियतनाम यागी तूफान

मुख्य बातें
  • 'यागी' तूफान के चलते भारी बारिश की चेतावनी जारी।
  • 30 लाख से अधिक लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर।
  • 'यागी' तूफान के चलते सैकड़ों उड़ानें हुईं रद्द।

Yagi Typhoon: वियतनाम में तूफान ‘यागी’ के कारण देश के उत्तरी क्षेत्र में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई तथा 176 अन्य घायल हो गये। अधिकारियों ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वियतनामी अधिकारियों द्वारा पिछले दशक में इस क्षेत्र में आए सबसे शक्तिशाली तूफानों में से एक माने जा रहे ‘यागी’ के कारण उत्तरी वियतनाम में 30 लाख से अधिक लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं।

सैकड़ों उड़ानें रद्द

अधिकारियों ने बताया कि इससे कृषि भूमि को भी नुकसान पहुंचा है। चार हवाई अड्डों को बंद करने के बाद सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गईं। तूफान ने शनिवार दोपहर को वियतनाम के उत्तरी तटीय प्रांतों क्वांग निन्ह और हैफोंग में 149 किलोमीटर प्रति घंटे (92 मील प्रति घंटे) की रफ्तार से दस्तक दी।

वियतनाम के मौसम विभाग ने उत्तरी और मध्य प्रांतों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है तथा निचले इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी दी गई है।

End Of Feed