पाकिस्तान में जीना दुश्वार: होली मना रहे हिंदू छात्रों पर कट्टरपंथियों ने किया हमला, 15 घायल

पाकिस्तान में हिंदुओं पर हमले का सिलसिला जारी है। ऐसी ही मामला पंजाब यूनिवर्सिटी में सामने आया है। यहां हिंदू समुदाय और परिषद के सदस्यों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद होली का आयोजन किया था, बावजूद इसके उनपर हमला हुआ।

होली मना रहे हिंदू छात्रों पर हमला

Hindu students attacked in Pakistan: पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों खासकर हिंदुओं का जीना दिन ब दिन दुश्वार होता जा रहा है। होली के दिन भी हिंदुओं को निशाना बनाया गया है। यहां पंजाब यूनिवर्सिटी में होली मना रहे छात्रों पर कट्टरपंथी संगठन के कार्यकर्ताओं ने हमला किया जिसमें 15 छात्र घायल हो गए। पाकिस्तान में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है।

संबंधित खबरें

IJT के कार्यकर्ताओं ने हमला किया

संबंधित खबरें

डॉन की खबर के मुताबिक, पंजाब विश्वविद्यालय के नए परिसर में सोमवार को इस्लामी जमीयत तुलबा (IJT) के कार्यकर्ताओं ने हमला कर कम से कम 15 हिंदू छात्रों को घायल कर दिया। सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म पर कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें दिखाया गया कि छात्रों को होली मनाने के लिए प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद भी आईजेटी द्वारा हिंदू समुदायों पर हमला किया जा रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed