Israel Palestine Conflict: गाजा के शरणार्थी शिविरों पर हुए हवाई हमले में मारे गए 15 फिलिस्तीनी, कई घायल

Israel Palestine Conflict: गाजा के खान यूनिस में दो शरणार्थी शिविरों पर इजरायल के हवाई हमले में कम से कम 15 फिलिस्तीनी मारे गए। वहीं, फिलिस्तीन शरणार्थियों को राहत सहायता मुहैया कराने वाले अबतक कम से कम 289 राहत कार्यकर्ताओं की मौत हो चुकी है। काफी संख्या में पत्रकार और मीडियाकर्मी भी मारे गए हैं।

मुख्य बातें
  • खान यूनिस के दो शिविरों पर हमला।
  • कम से कम 15 फिलस्तीनियों की मौत।
  • घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज।

Israel Palestine Conflict: गाजा (Gaza) के खान यूनिस (Khan Yunis) में दो शरणार्थी शिविरों पर इजरायल के हवाई हमले में कम से कम 15 फिलिस्तीनी मारे गए। फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने सोमवार को सिन्हुआ न्यूज एजेंसी को बताया कि इजरायली विमानों ने गाजा शहर के पश्चिम में अल-शती में फिलिस्तीनियों के एक कैंप पर हमला किया।

घायलों का हो रहा इलाज

चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि हवाई हमले में नौ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा चिकित्सा सूत्रों के अनुसार, खान यूनिस के पश्चिम में एक इंटरनेट वितरण केंद्र के पास फिलिस्तीनियों के एक और कैंप पर इजरायली हमले में छह लोग मारे गए।

End Of Feed