गाजा पट्टी में हमास लड़ाकों को खोज-खोजकर मार रहा इजराइल, रात भर चली कार्रवाई में 15 की मौत

इजराइल गाजा में एक साल से कार्रवाई कर रही है। हमास के हमले के बाद इजराइल ने पहले हवाई हमला बोला था, फिर जमीनी कार्रवाई शुरू की थी।

गाजा में इजराइल की कार्रवाई जारी

गाजा पट्टी में इजराइल का एक्शन जारी है। इजराइल गाजा पट्टी में हवाई और जमीनी दोनों तरह से कार्रवाई कर रहा है। इजराइल की इस कार्रवाई में हमास के सैकड़ों लड़ाके मारे जा चुके हैं। इजराइल के ताजा हमले में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है।

बालिया में हवाई और जमीनी हमला

दक्षिणी गाजा पट्टी में पूरी रात हुए इजराइली हमलों में छह बच्चों और दो महिलाओं समेत कम से कम 15 लोग मारे गए। फलस्तीनी चिकित्सा अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इजराइल एक सप्ताह से अधिक समय से जबालिया में हवाई और जमीनी हमले कर रहा है। यहां के लेागों ने कहा कि कई परिवार अब भी अपने घरों और आश्रय शिविरों में फंसे हुए हैं।
End Of Feed