Iran Israel Conflict: जिस इजराइली जहाज पर ईरान ने कमांडो उतार कर किया है कब्जा, उसपर सवार हैं 17 भारतीय, सरकार हुई एक्टिव

Iran Israel Conflict: ​ईरान के अर्धसैनिक रिवोल्यूशनरी गार्ड के कमांडो ने शनिवार को होर्मुज जलडमरूमध्य के पास एक हेलीकॉप्टर से इजरायली से संबंधित एक कंटेनर जहाज पर हमला किया और जहाज पर कब्जा कर लिया।

इजराइली अरबपति के कार्गो शीप पर ईरान ने किया कब्जा

Iran Israel Conflict: ईरान-इजराइल के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ईरान, कभी भी इजराइल पर हमला कर सकता है। लेकिन इस हमले से पहले ही ईरान ने इजराइल को बड़ा झटका दे दिया है। ईरान ने इजराइल अरबपति के एक कार्गो शिप पर कमांडो उतार कर कब्जा कर लिया है। इस जहाज पर 17 भारतीय क्रू मेंबर भी सवार हैं। जिसे बचाने के लिए भारत सरकार एक्टिव हो गई है।

इजराइली अरबपति की कंपनी का है कार्गो शिप

ईरान के अर्धसैनिक रिवोल्यूशनरी गार्ड के कमांडो ने शनिवार को होर्मुज जलडमरूमध्य के पास एक हेलीकॉप्टर से इजरायली से संबंधित एक कंटेनर जहाज पर हमला किया और जहाज पर कब्जा कर लिया। ईरान के राज्य संचालित आईआरएनए ने कहा कि नौसेना की एक विशेष बल इकाई ने पुर्तगाली ध्वज वाले एमएससी एरीज़ नामक जहाज पर हमला किया, जो लंदन स्थित ज़ोडियाक मैरीटाइम से जुड़ा एक कंटेनर जहाज है। ज़ोडियाक मैरीटाइम इज़रायली अरबपति इयाल ओफ़र के ज़ोडियाक समूह का हिस्सा है।

End Of Feed