बर्बादी की कगार पर पाकिस्तानी एयरलाइंस PIA, 34 में 17 विमानों की स्थिति खस्ताहाल, सेवा से हुए बाहर

चार वर्ष के प्रतिबंध के बाद 10 जनवरी से पीआईए यूरोप के लिए उड़ानें पुनः शुरू करने वाली है, लेकिन विमानों की खराब स्थिति के कारण इन सेवाओं पर असर पड़ सकता है।

पीआईए के 34 में 17 विमान सेवा से बाहर (फोटो- @ PIA)

पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइंस की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि उसके आधे विमान खड़े-खड़े बर्बाद हो चुके हैं। पीआईए की 34 में 17 प्लेन उड़ान भरने के लायक नहीं है। पाकिस्तानी एयरलाइंस को जरूरी पुर्जे ही नहीं मिल रहे हैं।

छोटे विमानों की भी हालत खराब

आवश्यक कलपुर्जों और अन्य उपकरणों की कमी के कारण पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के 34 विमानों में से 17 को उड़ान भरने से रोक दिया गया है, जिससे वे सेवा से बाहर हो गए हैं। एयरलाइन्स के एक सूत्र ने कहा कि स्थिति यह है कि पीआईए बेड़े के 17 विमान अब भी सेवा से बाहर हैं। वर्तमान में एयरलाइन के बोइंग 777 बेड़े में 12 में से सात विमान खड़े हैं। इसके अलावा, 17 एयरबस ए320 विमानों में से सात भी काम नहीं कर रहे हैं। एयरलाइन के छोटे एटीआर विमान भी इससे अछूते नहीं हैं, वर्तमान में पांच में से केवल दो विमान ही काम कर रहे हैं।

End Of Feed